4 लोगों ने बीच बाजार में पीटा, नहीं पसीजा मारपीट करने वालों का दिल

ग्वालियर माधौ थाना क्षेत्र में गुढ़ागुढ़ी के नाके पर अधेड़ से हुई मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है।

4 लोगों ने बीच बाजार में पीटा, नहीं पसीजा मारपीट करने वालों का दिल

ग्वालियर माधौ थाना क्षेत्र में गुढ़ागुढ़ी के नाके पर अधेड़ से हुई मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब पीटने  वाले युवक की तलाश कर रही है। जिससे आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा सके और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। हालांकि पीडि़त भी पुलिस के पास नहीं पहुंचा है। वायरल वीडियो गुढ़ागुढ़ी के नाके का है। इस वीडियो मे खास बात यह लगी कि आरोपितों ने अधेड़ के शरीर के हर हिस्से पर डंडे बरसाए। लेकिन आरोपियों ने एक चीज का ख्याल रखा कि अधेड़ के सिर में डंडा न लगे। ताकि उसे ऐसी चोट ना आए जिससे उसकी मौत हो जाए। इस वजह से आरोपितों ने उसके सिर में एक भी डंडा नहीं मारा। लेकिन अब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है ग्वालियर में ससुराल में परेशान विवाहिता ने अपने परिवार वालों को दुखड़ा सुनाया। इस पर विवाहिता के चाचा ने दामाद और समधी को समझाइश दी। इस बात से नाराज़ दामाद ने अपने परिजनों के साथ मिलकर विवाहिता के चाचा पर हमला बोल दिया। गुड़ा गुड़ी का नाका इलाके में बाइक से जा रहे चाचा ससुर को घेर लिया और फिर लात घूसों और डंडों से हमला बोल दिया। बीच बाजार सड़क पर चाचा ससुर की बेरहमी से पिटाई की। तीन युवक सहित चार लोग बेरहमी से मारपीट कर रहे थे। वह बचाने के लिए गुहार लगाता रहा लेकिन आसपास के लोग उसे बचाने के बजाए तमाशबीन बने रहे तो कुछ लोग घटना का वीडियो बनाते नजर आए। बीच बाजार हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मारपीट की घटना को देख कर लग रहा है हमलावर पहले से ही तैयार थे। हमला करने वाले लोग लाठी - डंडों से लैस होकर आए थे। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। माधौगंज पुलिस ने अस्पताल में भर्ती फरियादी से मिलकर मामले की जानकारी ली है। जिसके आधार पर मारपीट करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई होगी।