हिन्दुस्तान तहलका / संवाददाता
फरीदाबाद – राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 16 ए की रैडक्रास सोसायटी एवं रोटरी क्लब फरीदाबाद ईस्ट के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डीसीपी फरीदाबाद जसलीन कौर मुख्य अतिथि एवं एचसीएस अमित गुलिया ने विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत की। शिविर में 50 यूनिट रक्त का संकलन हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए आईपीएस जसलीन कौर ने कहा कि रक्तदान महादान है, जिससे किसी की जान बच सकती है। उन्होंने छात्राओं को अपने खान-पान का ध्यान रखने एवं फास्ट फूड से परहेज करने की बात कही। एचसीएस गुलिया ने रक्तादन करने वाली छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष में दो बार रक्तदान करना चाहिए। यह सेहत के लिए फायदेमंद होता है।
प्राचार्य डा. नरेंद्र कुमार ने मुख्यातिथि एवं रोटरी क्लब का आभार व्यक्त किया तथा शिविर के सफल आयोजन पर स्टाफ सदस्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष भारत में 14 मिलियन रक्त यूनिट की आवश्यकता होती है। लेकिन अभी तक सभी ब्लड बैंक एवं संस्थाएं 13 मिलियन के आंकड़े तक पहुंची है। ऐसे में किसी आपदा के दौरान रक्त की आवश्यकता ओर बढ़ जाती है। जिसकी पूर्ति हम सभी के साझा प्रयासों के साथ ही संभव है। रैडक्रास सोसायटी इंचार्ज मीनल सभरवाल ने बताया कि शिविर में स्टाॅफ सदस्यों सहित 50 छात्राओं ने रक्तदान किया है। इस मौके रोटरी क्लब सदस्य तरूण कुमार गुप्ता, अजय गुप्ता , एचएल भूटानी व कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।