फरीदाबाद में शनिवार को कोविड-19 के 54 पॉजिटिव मामले आए, बोले डीसी- कोरोना को मात देने के लिए सावधानी है जरूरी
उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि जिला में आज शनिवार को कोरोना वायरस के 54 मामले पॉजिटिव आए हैं। जबकि 32 लोग स्वस्थ भी हुए। जिला में कोरोना का रिकवरी रेट भी 99.24 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

फरीदाबाद (हिंदुस्तान तहलका ) : उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि जिला में आज शनिवार को कोरोना वायरस के 54 मामले पॉजिटिव आए हैं। जबकि 32 लोग स्वस्थ भी हुए। जिला में कोरोना का रिकवरी रेट भी 99.24 प्रतिशत पर पहुंच गया है।
उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने आगे बताया कि कोरोना पॉजिटिव के 7 केस अस्पताल में भर्ती हैं। जबकि होम आइसोलेशन पर जिला में 258 लोगों को रखा गया है तथा एक्टिव केसों की संख्या 265 है। जिला में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए टेस्टिंग और वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। जिला में आज 1246 लोगों के टेस्ट किए गए। जबकि जिला फरीदाबाद में 1692227 लोगों द्वारा अब तक टेस्ट करवाया गया। इनमें से 132428 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए व 1558334 लोग नेगेटिव मिले। अब तक जिला में 1186 लोगों के रिजल्ट आने बाकी हैं। जिला में सैंपल पॉजिटिविटी रेट 7.83 प्रतिशत है। जबकि रिकवरी रेट 99.24 प्रतिशत है। जिला में एक्टिव केस रेट 0.20 प्रतिशत है।
उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने फरीदाबाद जिला वासियों से अपील की है कि वे अब भी निरन्तर कोरोना को मात देने के लिए सावधानी लगातार बरतते रहें। जिला सिविल सर्जन डॉ. विनय गुप्ता ने मीडिया के माध्यम से नागरिकों से अपील की है कि वे कोविड के उचित व्यवहार का पालन करें। जैसे कि मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी, बार-बार हाथ धोना है। जिनकी एहतियाती खुराक बाकी है कृपया वे तुरंत टीका लगवाएं। यदि कोई लक्षण और लक्षण विकसित होते हैं तो उनका आरटीपीसीआर परीक्षण करवाएं। सभी स्वास्थ्य संस्थानों में टीकाकरण और परीक्षण के लिए सभी व्यवस्थाएं हैं। कोरोना के जिला नोडल अधिकारी डॉ. राम भक्त ने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार फरीदाबाद जिला में 1779735 लोगों को अब तक सर्विलांस पर रखा गया है। जिन्होंने 28 दिनों का सर्विलांस पूरा कर लिया है उनकी संख्या 1777093 हो गई है।