गोलपारा के जंगल में बने एक तालाब में गिरे 6 हाथी, चलाया रेस्क्यू
असम के गोलपारा जिले से हाथियों के रेस्क्यू का एक वीडियो सामने आया है। यहां जंगल में बने एक तालाब में 6 हाथी गिर गए थे।

असम (हिंदुस्तान तहलका): असम के गोलपारा जिले से हाथियों के रेस्क्यू का एक वीडियो सामने आया है। यहां जंगल में बने एक तालाब में 6 हाथी गिर गए थे। गोलपारा फॉरेस्ट डिविजन के स्टाफ ने सभी हाथियों का रेस्क्यू किया। असम फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने इसका वीडियो शेयर किया है।
बताया जा रहा है कि गोलपारा के चायबाड़ी इलाके में इंसानों के बनाए एक बड़े तालाब में ये हाथी गिर गए थे। तालाब इतना गहरा था कि हाथी इसमें डूबते जा रहे थे। खबर मिलने पर वन विभाग की टीम पहुंची। तालाब के पास जेसीबी से खुदाई की गई और रास्ता बनाया ताकी हाथियों को तालाब से बाहर निकाला जा सकें। काफी मुशकत के बाद सभी हाथी बाहर निकल गए।