68वें राष्ट्रिय फिल्म पुरस्कार की हुई घोषणा, तानाजी को 'बेस्ट फिल्म' और अजय देवगन को 'बेस्ट एक्टर' का अवार्ड

नेशनल मीडिया सेंटर में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्बंधित प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमे 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड की घोषणा की गई। इसमें 'तानाजी द अनसंग वॉरियर' के लिए अजय देवगन और साउथ स्टार सूर्या को 'सोरारई पोटरु' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला।

68वें राष्ट्रिय फिल्म पुरस्कार की हुई घोषणा, तानाजी को 'बेस्ट फिल्म' और अजय देवगन को 'बेस्ट एक्टर' का अवार्ड

दिल्ली ( हिंदुस्तान तहलका ) : आज नेशनल मीडिया सेंटर में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्बंधित प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमे 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड की घोषणा की गई।  इसमें 'तानाजी द अनसंग वॉरियर' के लिए अजय देवगन और साउथ स्टार सूर्या को 'सोरारई पोटरु' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। 2020 में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्म 'तानाजी द अनसंग वॉरियर' बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की 100वीं फिल्म थी। इस फिल्म को भी ' बेस्ट फिल्म ' का अवार्ड मिला है।

इस साल कई फिल्में, एक्टर और एक्ट्रेस राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के दावेदार हैं। पुरस्कार की श्रेणियों की बात करें तो सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म, सर्वश्रेष्ठ मराठी फिल्म, सर्वश्रेष्ठ कन्नड़ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ तमिल फिल्म, सर्वश्रेष्ठ बंगाली फिल्म सहित 30 भाषाओं में सर्वश्रेष्ठ फिल्म को अवॉर्ड की घोषणा की गई। इसके अलावा बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड की बात करे तो ये अवार्ड साउथ स्टार सोराराई पोटरू के लिए अपर्णा बालामुरली को मिला है।  सपोर्टिंग रोल के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड बीजू मेनन को मिला और इसी केटेगरी में बेस्ट एक्ट्रेस का राष्ट्रीय पुरस्कार लक्ष्मी प्रिया चंद्रमौली ने अपने नाम किया।

इसके अलावा बेस्ट हिंदी फिल्म टूलिडास जूनियर, बेस्ट कॉस्ट्यूम तानाजी के लिए निचकेच बार्वे, महेश शेरला, बेस्ट प्रोडक्श डिजाइन अनीस नादोनी और बेस्ट एडिटिंग के लिए श्रीकर प्रसाद को नेशनल अवार्ड मिला। वही मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट के लिए उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश को चुना गया है तो मोस्ट फ्रेंडली अवार्ड मध्य प्रदेश को मिला है। अगर बेस्ट बुक ऑन सिनेमा की बात करे तो ये अवार्ड ‘द लॉगेस्ट किस’ को दिया गया।