7 वां योगासन क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन, अगस्त से चुने जाएंगे विजयी प्रतिभागी

योग एसोशिएसन और गड़मूर स्थित शंकरदेव विद्या निकेतन के संयुक्त तत्वावधान में सातवें जोरहाट जिला योगासन क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

7 वां योगासन क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन, अगस्त से चुने जाएंगे विजयी प्रतिभागी

जोरहाट(हिंदुस्तान तेहेलका): योग एसोशिएसन और गड़मूर स्थित शंकरदेव विद्या निकेतन के संयुक्त तत्वावधान में सातवें जोरहाट जिला योगासन क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चिनामारा ओएनजीसी ने इस प्रतियोगिता में आर्थिक सहयोग देने का भी फैसला लिया। इस प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को आगामी अगस्त महीने में तेजपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तर योगासन प्रतियोगिता के लिए चुना जाएगा।

इस कार्यक्रम में अर्द्ध शताधिक बच्चों के जोरहाट योग एसोशिएसन के अधिकारी, शंकरदेव विद्या निकेतन के शिक्षक और चिनामार ओएनजीसी के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे साथ ही प्रतिभागियों के परिवार वालो ने भी इस प्रतियोगिता का जम कर लुफ्त उठाया।