नितिन गुप्ता, मुख्य संपादक
तहलका जज्बा / चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी की सरकार ने 370 भ्रष्ट पटवारियों की एक लिस्ट जारी की है। इसमें राजस्व विभाग में तैनात भ्रष्ट पटवारियों की जिलेवार सूची जारी की गई है। राजस्व विभाग में तैनात 370 पटवारी भ्रष्ट मिले हैं। सरकार ने इस मामले में 15 दिन में रिपोर्ट मांगी है। सरकार ने लिस्ट जारी करते हुए दावा कि है कि इन सभी पटवारियों ने पैमाइश, इंतकाल, रिकॉर्ड ठीक करने और नक्शा पास कराने के नाम पर भ्रष्टाचार किया है। इसके अलावा इनमें से 170 पटवारी ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने असिस्टेंट रखे हैं।
काम के बदले लेते थे रिश्वत
हरियाणा सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से कुछ पटवारी ऐसे भी हैं जिन्होंने प्राइवेट मकानों में ऑफिस भी खोले हुए हैं। यह पटवारी अपने असिस्टेंट के जरिये लोगों से काम के बदले रिश्वत लेते हैं, ऐसे पटवारियों के बारे में लिस्ट में अलग से बताया गया है। लिस्ट में उन पटवारियों के नाम के साथ उनके असिस्टेंट के नाम भी जारी किए गए हैं। ऐसा भी सामने आया है कि जब लोग इन पटवारियों के पास जमीन से जुड़े काम करवाने जाते थे, तो यह लोगों को काम करने के लिए हर बार टाल देते थे। जिसकी वजह से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता था। ऐसे में लोगों को मजबूरन इन्हें शुल्क देना पड़ता है। अब सरकार की तरफ से इन पटवारियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए लिस्ट जारी की गई है।
कैथल में सबसे ज्यादा भ्रष्ट पटवारी
बता दें कि राजस्व विभाग की ओर से पटवारियों की जो लिस्ट जारी की गई है, इन पटवारियों में सबसे अधिक 46 भ्रष्ट पटवारी कैथल जिले में हैं, जिसमे से 7 पटवारियों ने अपने सहायक रखे हुए हैं। इसके अलावा सोनीपत में 41 भ्रष्ट पटवारी हैं, जिनमें से 15 ने अपने सहायक रखे हुए हैं। वहीं महेंद्रगढ़ जिले में 36 भ्रष्ट पटवारी हैं, जिनमें से 20 ने अपने सहायक रखे हुए हैं। वहीं गुरुग्राम में 26 भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट है, जिनमें से 20 ने अपने सहायक रखे हुए हैं।
जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को भेजी गई लिस्ट
इस मामले में राजस्व विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी द्वारा सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को भी 370 भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट भिजवा दी गई है। लिस्ट में लिखा गया है कि इन सभी पटवारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इस मामले में 15 दिन में सरकार रिपोर्ट भेजी जाए। लिस्ट में जिला वाइज पटवारियों का नाम जाति सहित दर्ज किया गया है।