तहलका जज्बा / लोकेश गुप्ता
फरीदाबाद। लोधी राजपूत जन कल्याण समिति फरीदाबाद के तत्वाधान में लोधी समाज जनप्रतिनिधि मण्डल द्वारा एनआईटी 86 के विधायक सतीश फागना को लोधी राजपूत समाज की धर्मशाला की जमीन के लिए ज्ञापन सौंपा। समिति संस्थापक / महासचिव लाखन सिंह लोधी ने अवगत कराया कि 16 अगस्त 2016 को केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के प्रयासों से तत्कालीन केंद्रीय मंत्री उमा भारती के कर-कमलों द्वारा सिंचाई विभाग बीपीटीपी ग्राम बरौली में कीला न. 19/46 में लोधी समाज की धर्मशाला की आधारशिला रखी गई परन्तु किसी कारणवश समिति को जमीन के लिखित पेपर नहीं मिले। समिति के पुन: प्रयास से हरियाणा सरकार द्वारा वही जमीन.कीला न.19/46 लोधी समाज को धर्मशाला के लिए 2000 स्क्वायर मीटर जमीन दी गई। परन्तु समिति को लिखित दस्तावेज नहीं मिले। फाईल विभाग में विचाराधीन है। अभी हाल में सिंचाई विभाग द्वारा पत्राचार से अवगत कराया गया है कि उक्त भूमि वन विभाग को दे दी गई है। इन सभी बिंदुओं पर विचार करते हुए विधायक सतीश फागना से अनुरोध है कि लोधी राजपूत समाज की 2016 से चली आ रही मांग को मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार नायब सिंह सैनी के सम्मुख रख पूर्ण कराकर समिति को धर्मशाला को भूमि के दस्तावेज दिलवाने का कष्ट करें। समिति एवं लोधी समाज व क्षेत्रीय जन आपके आभारी रहेंगे।
इस अवसर पर लाखन सिंह लोधी, रूप सिंह लोधी, धर्मपाल लोधी, नंदकिशोर लोधी, राजेश कुमार लोधी, सुधीर कुमार लोधी, शीशपाल शास्त्री, ओमप्रकाश लोधी, प्रमोद कुमार लोधी, महेंद्र सिंह लोधी मुकेश राजपूत, इन्द्र कुमार लोधी, राकेश राजपूत लोधी, सूरजपाल लोधी, चंद्रपाल सिंह लोधी, शिवनाथ लोधी, फूलन सिंह लोधी, राघवेंद्र लोधी, संतोष लोधी, गजेन्द्र सिंह लोधी, जयपाल सिंह लोधी, ओंकार सिंह लोधी, राजेश लोधी व पवन लोधी आदि मौजूद रहे।