हिंदुस्तान तहलका जज्बा / संवाददाता
फरीदाबाद – छठी नेशनल मास्टर्स गेम्स आठ फरवरी से 13 फरवरी तक गोवा में आयोजन किया गया। 45 और 50 आयु वर्ग से ऊपर की प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किए है। बास्केटबॉल प्रतियोगिता में फरीदाबाद जिले से दो खिलाड़ियों ने हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व किया। इनमें एसके दलाल जोकि वायु सेवा से और हरियाणा शिक्षा विभाग से सेवानिवृत हो चुके हैं और दूसरे खिलाड़ी अजय सांगवान जोकि रेलवे में वर्तमान में कार्यरत है और हरियाणा टीम में थे। दोनों ही खिलाड़ियों ने हरियाणा राज्य को कांस्य पदक दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एसके दलाल जोकि स्वयं भी बास्केटबॉल कोच भी हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन का उद्देश्य है वरिष्ठ वर्ग के खिलाड़ियों को एक खेल मंच देना है। साथ ही ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले युवा खिलाड़ियों को खेलों में बढ़ चढ़कर भाग लेने का प्रोत्साहन देने का भी प्रयास है। साथ ही साथ समाज में यह संदेश भी देना है कि वर्तमान समय में किस प्रकार से अपने स्वास्थ्य को ठीक रखा जाए। ज्ञात रहे की इन दोनों खिलाड़ियों ने गत वर्ष भी पांचवें मास्टर्स गेम जोकि वाराणसी उत्तर प्रदेश में हुए थे। उस प्रतियोगिता में भी भाग लिया था और हरियाणा विजेता रहा था। अजय सांगवान और एसके दलाल ने हरियाणा की ओर से 45+ आयु वर्ग और 50+आयु वर्ग की प्रतियोगिता में तीसरे स्थान के लिए महाराष्ट्र और केरल को हराया था। दोनों ही खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में दो-दो कांस्य पदक जीते है।