-सांसद मणिकम ने पृथला में टटोली कांग्रेसियों की नब्ज
हिंदुस्तान तहलका / दीपा राणा
पृथला / फरीदाबाद। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के आर्ब्जवर एवं लोकसभा सांसद मणिकम टैगोर ने कहा कि हरियाणा में बहुत जल्द ही कांग्रेस का मजबूत और संगठित संगठन खड़ा दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान हरियाणा में संगठन जल्द से जल्द बनाने के लिए गंभीर है और मुझे जिम्मेदारी दी गई है कि फरीदाबाद जिला में मजबूत संगठन के लिए प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ताओं से रायशुमारी कर सारा ब्यौरा तैयार कर कांग्रेस हाईकमान के समक्ष रखा जाए। इसके लिए वह अब तक जिले की सभी 6 विधानसभाओं में कार्यकर्ताओं से रूबरू हो चुके हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के दिशा निर्देशानुसार पार्टी के प्रति निष्ठावान, कर्मठ और मेहनती कार्यकर्ताओं को संगठन में समायोजित किया जाएगा। वह सोमवार को गदपुरी में पृथला विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की रायशुमारी बैठक को संबोधित कर रहे थे।
एआईसीसी आर्ब्जवर सांसद मणिकम टैगोर ने कहा पिछले कई वर्षो से संगठन के अभाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल जरूर कम हुआ है, लेकिन अब कांग्रेस मजबूत संगठन खड़ा करेगी, जिसमें जिलाध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष, जिला कार्यकारिणी इत्यादि सभी पदों पर नियुक्तियां होंगी मेहनती कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाएंगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अब जिलाध्यक्ष थोपा नहीं जाएगा बल्कि सिलसिलेवार कार्यकर्ताओं से सलाह मशविरा कर कार्यकर्ताओं की पसंद को ही महत्व दिया जाएगा, इसके लिए कार्यकर्ता सीधे उनसे मुलाकात कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिले में 3 से 6 नामों का पैनल बनाकर कांग्रेस हाईकमान के पास भेजा जाएगा।
पृथला के विधायक रघुवीर तेवतिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास कर्मठ कार्यकर्ताओं की बड़ी ताकत है और इन्हीं कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल पर हरियाणा में कांग्रेस के पांच सांसद तथा 37 चुने गए विधायक पुरजोर तरीके से संसद व विधानसभा में जनता की समस्याओं की आवाज को बुलंद कर रहे हैं। इस अवसर पर जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन डॉ. मुकेश भाटी, ब्लॉक समिति के पूर्व वाइस चेयरमैन लक्ष्मण तंवर, बिजेन्द्र आर्य, राकेश तंवर, ठाकुर राजाराम, पंडित ब्रह्मानंद कौशिक, सुभाष नेताजी नरियाला, अमर सरपंच शाहपुर कलां, दयालाल पीटीआई, अजय तंवर, गजराज दुघौला पूर्व पार्षद, रामशरण पूर्व पार्षद, प्रेम चेयरमैन, प्रहलाद चेयरमैन, कुंज बिहारी नम्बरदार, सतीश आढ़ती, सत्यपाल भाटी, अजीत भाटी, प्रहलाद सरपंच अटाली, हरपाल नेताजी, मछगर, राजीव हुड्डा, हरी सिंह बीसला, पूरण सिनसिनवार, किशन चहल, डब्बू चहल, रतन नम्बरदार, सेठी मुजेडी व जगन लांबा सहित पृथला क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में मौजिज लोग मौजूद थे।