हिंदुस्तान तहलका/ योगेश भारद्वाज
खोल- खंड के डहिना में स्थित विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में बुधवार आज वसंत पंचमी का त्यौहार मनाया गया। सर्वप्रथम विद्या, ज्ञान एवं संस्कार की देवी मां शारदे के चरणों में दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा अपने वक्तव्यों के माध्यम से वसंत पंचमी के त्यौहार के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि किस प्रकार वसंत के आगमन से समस्त वसुंधरा नव फूलों से भर जाती है एवं सृष्टि नवीन तरीके से सृजन करती है। पुलवामा हमले पर आधारित नाटक मंचन ने सभी श्रोतागण को भावुक कर आंसुओं से भर दिया। विद्यालय की ने अपने वक्तव्य में आज दिवस विशेष के बारे में बताते हुए कहा कि आज बसंत पंचमी के साथ-साथ हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि आज ही के दिन करना तरीके से पुलवामा में भारतीय सेवा पर हमला हुआ था। उन्होंने आज भारत के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि दुश्मन के नापाक इरादे भारत और उसके वीर सपूत कभी सफल नहीं होने देंगे। समापन समारोह के समय विद्यालय के होनहार छात्र रजत को सीए सीपीटी में सफलता हासिल करने तथा दीप्ति को गतिविधि आधारित प्रदर्शनी में प्रथम स्थान पाने के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर नरेश यादव मैनेजिंग डायरेक्टर कृष्णा यादव एवं सस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।