– टीचर ने दर्ज कराई भाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज
हिन्दुस्तान तहलका / शिवांगी चौधरी
मथुरा – मथुरा के वृंदावन में शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक भाई अपनी सगी बहन के साथ दुराचार कर रहा था। पीड़िता रोती चीखती रहती लेकिन आरोपी का दिल नहीं पसीजता। पीड़िता को रोता देख जब मकान मालकिन ने उससे पूछा तो उसने हकीकत बताई। जिसके बाद मकान मालकिन ने बालिका की टीचर को बताया। टीचर ने इस मामले की पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
थाना कोतवाली वृंदावन क्षेत्र में एक परिवार किराए के मकान में रहता है। यहां रहने वाली 11 वर्षीय बालिका से उसके भाई द्वारा जबरन अवैध संबंध बनाने का आरोप है। मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता की मकान मालकिन ने हर रात को उसके रोने का कारण पूछा। पीड़िता ने जो कारण बताया उसे सुनकर मकान मालकिन के पैरों तले जमीन खिसक गई।
क्या है यह मामला
वृंदावन कोतवाली में नगर में गरीब बालिकाओं को निशुल्क शिक्षा देने के लिए संचालित स्कूल की अध्यापिका ने दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि उनके स्कूल में पढ़ने वाली 11 वर्षीय बालिका से उसका 20 वर्षीय सगा भाई दुराचार करता है। पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो उसने मारपीट की और धमकी दी। टीचर द्वारा दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया कि आरोपी भाई अपनी सगी बहन को एक महीने से हवस का शिकार बना रहा था। पीड़िता की मां का स्वर्गवास हो गया है जबकि पिता शराब के नशे में डूबा रहता है। इसी का फायदा उठाकर आरोपी अपनी बहन से जबरन शारीरिक संबंध बनाने लगा था।
मकान मालकिन ने सुनी रोने की आवाज
पीड़िता अपने भाई के अत्याचारों से इस कदर दुखी हुई कि वह रात भर बैठी रहती और रोने लगती। 5 दिन पहले उसके रोने की आवाज मकान मालकिन ने सुनी तो उसने अनसुना कर दिया। लेकिन इसके बाद वह हर रात पीड़िता को रोते सुनती। मंगलवार को मकान मालकिन ने पीड़िता से जब उसके रात में रोने का कारण पूछा तो वह पहले तो डर गई, लेकिन जब उसे सांत्वना दी तो उसने अपने साथ हो रहे अत्याचार की कहानी बताई। जिसे सुनकर मकान मालकिन का मुंह खुला का खुला रह गया। पीड़िता द्वारा बताई गई आपबीती मकान मालकिन ने उसकी टीचर को बताई। जिसके बाद बुधवार को टीचर थाना कोतवाली वृंदावन पहुंची और पीड़िता के आरोपी भाई के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए धारा 376,लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 5एम् और 6 में मुकद्दमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी।