हिन्दुस्तान तहलका / संवाददाता
मथुरा – बसंत पंचमी के अवसर पर बेरु बाबा मंदिर कमेटी द्वारा आयोजित कुश्ती दंगल की आखिरी कुश्ती तिरवाहा के सुनील पहलवान ने बिना लड़े ही जीत ली। बसंत पंचमी के मौके पर मांट कस्बा के बेरु बाबा मंदिर प्रांगण में परम्परागत कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया, जिसमें दूर दराज से आये दर्जनों पहलवानों ने जोर आजमायश की, सबसे रोमांचक कुश्ती रोहतक से आई ख़ुशी पहलवान की रही, उसने पुरुष पहलवान को चंद मिनट में धूल चटा दी। आखिरी कुश्ती के लिए मांट के पूर्व प्रधान अशरफ अहमद द्वारा घोषणा की गयी, तिरवाहा के सुनील पहलवान ने इसके लिए चुनौती दी पर कोई पहलवान उससे लड़ने को नहीं आया तो दंगल कमेटी की ओर से अशरफ अहमद ने उसे आखिरी कुश्ती का इनाम व सफाई बाँध कर सम्मानित किया।