हिंदुस्तान तहलका / ललित जिंदल
सोहना – सामाजिक संस्थाओं को समाज कार्यों में बढ़चढ़ कर हिसा लेना चाहिए। जिससे समाज का उत्थान हो सके तथा लोगों को लाभ मिल सके। यह बात कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज ने लायंस क्लब सोहना सिटी द्वारा संचालित शव वाहन के उदघाटन अवसर पर लोगों के समक्ष कही है। इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को अपनी दिन चर्या में से कुछ समय जरूर समाज के लिए निकालना चाहिए। जिससे आत्मिक संतुष्टि प्राप्त होती है।
सोहना कस्बे में लायंस क्लब सोहना सिटी द्वारा शव वाहन समाज को समर्पित किया गया है।
जिसका संचालन क्लब द्वारा किया जाएगा। उक्त वाहन से शवों को ले जाने में आसानी होगी। उक्त शव वाहन का विधिवत उदघाटन कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज द्वारा किया गया है। जिन्होंने वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर क्लब प्रधान गौरव सिंगला, पंकज भारद्वाज, भूपेंद्र डागर, कौशल डागर, राजीव गर्ग, अनुज गुप्ता, लवली एडवोकेट, लाला त्यागी, राजेश राघव आदि मौजूद रहे। वहीं क्लब के सदस्य अनुज गुप्ता ने बताया कि शव वाहन दिवंगत सचिन भारद्वाज की स्मृति में शुरू किया गया है। जिसका उपयोग सभी समाज के नागरिक कर सकेंगे।