-श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में पलटी
-स्थानीय लोगों की मदद से बस में बैठे श्रद्धालुओं को बाहर निकाला गया
हिन्दुस्तान तहलका / ब्यूरो
शाहजहांपुर – शाहजहांपुर के नेशनल हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में पलट गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई। बस बदायूं से श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या दर्शन कराने जा रही थी। बस में सवार करीब एक दर्जन श्रद्धालु घायल हुए है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पर इलाज के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि सभी को दूसरी बस से आगे के लिए रवाना करने की व्यवस्था कराई जाएगी। हादसा कटरा के हुलास नगला के पास एनएच 24 के पास हुआ है।
बदायूं जिले से एक बस में सवार श्रद्धालु अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। बस जैसे ही थाना कटरा क्षेत्र के हुलासनगरा के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर रोड किनारे खाई में पलट गई। गनीमत रही है कि खाई ज्यादा गहरी नहीं थी और बस पूरी तरह से पलट नहीं पाई। हादसे में बस में बैठे श्रद्धालुओं को मामूली चोटे आई हैं।
चीख-पुकार मचने के बाद मौके पर स्थानीय लोग भी पहुंच गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से बस में बैठे श्रद्धालुओं को बाहर निकाला। उसके बाद पुलिस ने घायलों को सीएचसी पर भर्ती कराया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। गनीमत रही कि किसी को भी गंभीर चोटे नहीं आई है।
पुलिस का कहना है कि उपचार के बाद श्रद्धालुओं को आगे भेजने की व्यवस्था कराई जाएगी। हाईवे पर खाई में पलटी बस हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। वहीं सीओ तिलहर प्रयांक जैन ने बताया कि बस पलटने की सूचना मिली थी। सभी यात्री सुरक्षित हैं। मामूली रूप से घायल लोगों का इलाज कराकर आगे भेजा जाएगा।