हिंदुस्तान तहलका / शिवांगी चौधरी
मथुरा – उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गईं। बोर्ड परीक्षाओं के पहले दिन पहली पाली में हाई स्कूल की हिंदी की परीक्षा हुई। मथुरा में 127 परीक्षा केंद्रों पर हाई स्कूल के 37908 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं। नकल विहीन और शांतिपूर्ण परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारी कर ली थी।
76 हजार परीक्षार्थी ने दी परीक्षा
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की बोर्ड परीक्षाओं में इस बार मथुरा में 76 हजार 436 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिसमें हाई स्कूल के 37908 और इंटर के 38528 परीक्षार्थी शामिल है । परीक्षा के दौरान निगरानी के लिए 6 उड़न दस्ते बनाए गए थे। जो किसी भी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए छापामार कार्यवाही कर रहे थे।
कंट्रोल रूम से रखी गई निगरानी
बोर्ड परीक्षा नकल विहीन और शांतिपूर्ण संपन्न हों इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां से प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी की जा रही है। परीक्षाओं के लिए 125 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 127 केंद्र व्यवस्थापक की ड्यूटी लगाई गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्रा ने बताया बेसिक शिक्षा विभाग के जिन अध्यापकों को बोर्ड परीक्षाओं में ड्यूटी लगी है उनका पहचान पत्र क्यूआर कोड के साथ बनाया गया है।
डीएम ने की मीटिंग
यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के दृष्टिगत सभी केंद्र में तैनात अधिकारियों के साथ डीएम शैलेंद्र सिंह ने बुधवार देर शाम मीटिंग की। जिसमें केंद्रों पर प्रश्न पत्रों को जिम्मेदारी के साथ रखने के साथ साथ सीसीटीवी कैमरा निरंतर ऑपरेट करने तथा स्ट्रांग रूम पर व्यवस्था करने व आवंटित छात्र-छात्राओं की संख्या के हिसाब से फर्नीचर एवं रोल नंबर के अनुसार कमरे अलॉट करते हुए दिशा सूचक चिन्ह की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने निर्देश दिए कि पुलिस बल केंद्रों के अनुसार ड्यूटी पर समय से पहुंचे, जिसको सभी क्षेत्र अधिकारी सुनिश्चित करेंगे। पुलिस ड्यूटी का रोस्टर सभी को उपलब्ध कराया जाए। सीआईओएस को निर्देश दिए की कंट्रोल रूम से नियमित निगरानी रखी जाए तथा कंट्रोल रूम में 24 घंटे ड्यूटी लगाई जाए। सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई है।