हिन्दुस्तान तहलका / रमेश ढाका
भट्टू कलां – राजकीय महाविद्यालय भट्टूकलां में रोजगार प्रकोष्ठ के द्वारा नौकरी पाने के लिए इंटरव्यू की महत्ता पर व्याख्यान आयोजित किया गया। जिसमें ओम स्टार्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी, हिसार की टीम ने विद्यार्थियों को महत्त्वपूर्ण टिप्स बताए। साथ ही आगामी 8–9 मार्च को ओम स्टार्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी, हिसार में होने वाले जॉब फेयर के लिए निमंत्रण भी दिया। स्पीकर मेवा सिंह ने विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर के विषय में बताया। नौकरी प्राप्त करने के लिए इंटरव्यू का सामना कैसे करें, इस बारे विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि वर्तमान युग प्रतियोगिता का है, जिसमें विद्यार्थियों को हर समय अपने आपको तैयार रखना चाहिए। मनीषा ने इंटरव्यू के लिए रिज्यूम बनाने के आसान तरीके बताए, साथ ही रिज्यूम को आकर्षक तरीके से प्रस्तुत करने बारे बताया। उन्होंने बताया कि आपका रिज्यूम नौकरी के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। इस मौके पर प्रध्यापक दर्शन सिंह, दिलसुख राम, अनिल सहरावत और विद्यार्थी मौजूद रहे।