हिन्दुस्तान तहलका / अनीश कौशिक
समालखा – नेशनल हाइवे स्थित गुरु रविदास पब्लिक स्कूल समालखा में हाईटेक शिक्षा पद्धति से शिक्षा देने की शुरुआतद इक्वेटर फाउंडेशन (आर) न्यू दिल्ली जेआरसी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्कूल को डिजिटल एजुकेशन देने के लिए संस्था को एजुकेशन सेट भेंट किया गया। जिसमें पहली कक्षा से लेकर 12 वीं कक्षा तक का सभी विषयों का सिलेबस अपलोड कर दिया गया है। अब गुरु रविदास पब्लिक स्कूल के बच्चों को डिजिटल एजुकेशन पद्धति द्वारा शिक्षा दी जाएगी। इस अवसर पर सिनियर आई ए एस अधिकारी राज रुप फूलिया रिटायर्ड मुख्य सचिव हरियाणा प्रदेश, मेहर सिंह चालिया रिटायर्ड आईआरएस रेलवे, धर्मेन्द्र कुमार डायरेक्टर मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे भारत सरकार का स्कूल को प्रोजेक्ट भेंट करवाने में विशेष सहयोग रहा है। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों द्वारा स्कूल स्टाफ और बच्चों को इस प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। स्कूल प्रिंसिपल शवेता जांगड़ा और सभा के प्रधान रामफल कारकौली द्वारा सभी अधिकारियों का पुष्प गुच्छ व फूलमालाओं से स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्कूल से श्वेता शुक्ला, आशा, मधु, प्रवीण और अमरीता सहित समस्त स्कूल स्टाफ, सभा के महासचिव सुशील कुमार, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र भापरा, उप प्रधान सतबीर चालिया, चन्द्र दहिया रामकुमार राठी राजेश चौपड़ा, रोहतास भापरा, साहब सिंह रंगा, नरेश कुमार, महाबीर कटारिया, बलवान सिंह, बिजली सिंह, कृष्ण कुमार भौला, राजपाल मांड़ी सहित समस्त स्कूल स्टाफ व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहें।