Wednesday, December 18, 2024
No menu items!
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP News: फूड ऑफिसर ने दवाई की दुकान पर मारा छापा, दुकानदारों...

UP News: फूड ऑफिसर ने दवाई की दुकान पर मारा छापा, दुकानदारों में मचा हड़कंप

हिन्दुस्तान तहलका / राकेश वर्मा

नूंह – बाजार में बिकने वाली मीठी वस्तुओं में मिलावट करने वालों की खैर नहीं है। जिला फूड ऑफिसर रमेश चौहान मिलावट खोरों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार दिखाई दे रहे हैं। सोमवार को फूड ऑफिसर रमेश चौहान की टीम ने नूंह शहर के कई किराने स्टोर और मेडिकल स्टोर इत्यादि पर छापा मारा।  टीम ने दुकानों से चीनी, शहद, शरबत, खांड, बूरा इत्यादि मीठे खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए और जांच के लिए भेजे हैं। फूड ऑफिसर रमेश चौहान ने कहा कि उन्होंने मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है। कुछ दिन पहले नूंह जिले में चलने वाली पनीर फैक्ट्री से लेकर मिठाइयों की दुकान व रेस्टोरेंटों पर बिकने वाले रसगुल्ले इत्यादि के भी सैंपल लिए थे। उन्होंने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर कहीं पर भी मिलावट का सामान बिकने की सूचना उन्हें मिलती है तो वह बेझिझक जिला फूड ऑफिसर कार्यालय नूंह में संपर्क कर सकते हैं। मिलावटखोरों को किसी सूरत में भी बक्शा नहीं जाएगा। जैसे ही इन सैंपल की रिपोर्ट आ जाएगी, अगर इनमें किसी प्रकार की कोई मिलावट पाई जाती है तो उपरोक्त दुकानदारों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कुल मिलाकर जिला फूड ऑफिसर व उनकी टीम लगातार अलग- लग खाद्य पदार्थों के सैंपल ले रहे हैं और उन्हें प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। जैसे ही जिला फूड ऑफिसर व उनकी टीम द्वारा नूंह शहर में किराना की दुकानों, मेडिकल स्टोर इत्यादि से सैंपल लेने की खबर आम हुई तो दुकानदारों में एक तरह से हड़कंप मच गया। कुछ देर के लिए दुकानदार अपनी दुकानों को ही बंद करते हुए दिखाई दिए। कुल मिलाकर इतना साफ है कि मिलावटखोरों को अब मिलावट के चक्कर में जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »