Thursday, December 19, 2024
No menu items!
spot_img
Homeदिल्ली NCRगुरूग्रामGurugram News: गुरुग्राम के टेकचंद नगर में मन्दिर की जमीन को लेकर...

Gurugram News: गुरुग्राम के टेकचंद नगर में मन्दिर की जमीन को लेकर घमासान

हिन्दुस्तान तहलका / गीतिका

गुरुग्राम – जहां एक ओर आज सभी के मुख पर अयोध्या में बने प्रभु श्री राम मंदिर को लेकर देश विदेश में चर्चा है वहीं दूसरी ओर साइबर सिटी गुरुग्राम के टेकचंद नगर एरिया में मंदिर बनाने को लेकर पिछले कुछ दिनों से घमासान चल रहा है। यहां के निवासियों की शिकायत है कि मंदिर के लिए यहां के निवासी मेहर सिंह ने अपनी जमीन दान में कुछ साल पहले दी थी। लेकिन इस जमीन के साथ लगते घर के निवासी सोहन कुमार उर्फ सोनू ने जबरन कब्जा किया हुआ था तथा खाली पड़ी इस जमीन पर एक रसोई का अवैध निर्माण भी कर लिया था। जब लोगों ने इस पर आपत्ति जताई तो सोनू ने इसे अपनी जमीन बता कर अपना हक जताने लगा। लेकिन जब इस खाली जमीन के कागजात मंगाए गए, तब खुलासा हुआ कि यह जमीन मंदिर के लिए मेहर सिंह ने दान में दे दी है। तब लोगों ने यहां के प्रधान संजय सिंह के साथ नगर निगम और स्थानीय पुलिस में शिकायत की। जिसके चलते निगम प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए सोनू द्वारा किए गए अवैध कब्जे को हटा दिया गया।  एक दीवार का निर्माण भी करा दिया गया। लेकिन शनिवार रात को चुपचाप सोनू ने अपने परिवार जनों के साथ मिलकर इस दीवार को तोड़ दी और लोगों के डर से घर से परिवार सहित भाग गया। जब लोगों ने सुबह दीवार टूटी मिली तो सभी ने मिलकर पुलिस में शिकायत की। जिस पर पुलिस प्रशासन की ओर से सभी लोगों को आश्वस्त किया गया की वे इस पर उचित कार्यवाही करेंगे। इस बाबत जब प्रधान संजय सिंह से पूछा गया तब उन्होंने बताया कि यहां पहले एक मंदिर हुआ करता था। जोकि हाईवे के निर्माण के चले हटा दिया गया था और उसके बाद से ही यहां के निवासियों को एक मंदिर की कमी काफी खलती थी। इसी के चलते यहां के एक डीलर ने इस खाली जमीन को मंदिर के लिए दान में दिया था। जोकि अब एक शिव शंभू देवालय ट्रस्ट के नाम पर है। जिसके साथ इस जमीन पर मंदिर का निर्माण होना था। लेकिन सोहन उर्फ सोनू ने इस जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ था। कोई करवाही आगे न हो सके उसके लिए वो कोर्ट में स्टे लेने के लिए भी गया था ,लेकिन सोनू को निराशा ही हाथ लगी। यहां तक कि सोनू ने संजय सिंह पर दबाव बनाने के लिए धमकी भी दी और एससी एसटी एक्ट लगाने की भी कोशिश करी। लेकिन इस पर भी सफल नहीं हो सका।

संजय सिंह ने मीडिया को सभी दस्तावेज़ भी दिखाए। जो इस बात का इशारा कर रहे थे कि सोनू मंदिर की इस जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहता था।

प्रेमलता ने कहा कि हमारी गली में कोई मंदिर नही है और जब मंदिर बनाने की बात आई तो इसमें भी अड़चन आनी शुरू हो गई। लेकिन अब प्रशासन की मदद से लगता है कि इसका निर्माण जल्द से जल्द हो सकेगा।

सुमन सिंह ने कहा कि जब इतने वर्षों की कोशिश और मेहनत के बाद प्रभु श्री राम का मंदिर बन सकता है, तब एक छोटा सा मंदिर बनाने में किसी को क्या आपत्ति हो सकती है। उन्होंने कहा कि यहां अनेक जाति के लोग रहते हैं उन सभी की भी यही इच्छा है कि यहां एक मंदिर का निर्माण हो। सभी स्थानीय लोगों ने एक स्वर में मंदिर निर्माण की बात रखी है और इसमें रुकावट डालने वाले के ऊपर उचित कार्यवाही की मांग भी सभी ने एक स्वर में की। अन्य लोगों में सूरज सिंह, राजेश मंडल, बेबी झा, पूजा कुमारी, नेहा भारती, अनिता शर्मा, सविता सिंह, पूनम देवी, मुन्ना चौधरी, दिनेश बामल, हुकुम सिंह, गौरव कुमार, अश्वनी सिंह, डॉ रत्न लाल, बिजेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »