➡युवाओं को मिलेगा रोजगार
हिंदुस्तान तहलका / योगेश भारद्वाज
खोल – कोसली विधानसभा क्षेत्र (Kosli assembly constituency) से वरिष्ठ कांग्रेस नेता और गावो के तूफानी दौरे पर निकले राहुल राव ने कई गांवो में घर घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस अभियान चलाया और ग्रामीणों से सीधे रूबरू हुए। उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए राहुल राव ने कहा कि प्रदेश के हालात बहुत बिगड़ चुके है और सरेआम हत्या और लूटपाट हो रही है। सरकार मोन है और कानून व्यवस्था का दिवाला निकल चुका है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में पंचायत धन से लबालब भरी थी और पंचायत अपनी मर्जी से विकास करवाती थी,किन्तु आज ई टेंडरिंग प्रनाली आ गई और सरपंचों पर पाबंदी लगा दी। बीजेपी जेजेपी सरकार को हकीकत का कोई ज्ञान नही है।
इतना नही प्रदेश के बेरोजगार युवा अपनी डिग्रियों को लेकर सड़को पर घूम रहे है और रोजगार को लेकर परेशान है। किसान अपनी मांगों को सड़कों पर है। व्यापारी वर्ग भयभीत है। यानी जनता भय के साये में जी रही है। इतना होने के बावजूद भी सरकार कुम्भकर्णी नींद सो रही है। राहुल राव ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में अफसरशाही पर लगाम थी। असामाजिक तत्व राज्य को छोड़ कही और चले गए थे। कानून व्यवस्था बेहतर थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर युवाओं को रोजगार मिलेगा और व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा। इतना ही नही लोकप्रिय युवा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के नेतृत्व में कोसली क्षेत्र का मजबूत विकास होगा।