हिन्दुस्तान तहलका / संवाददाता
फरीदाबाद – आज फरीदाबाद पुलिस परिवार के चार सदस्यों का विदाई समारोह का आयोजन पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 21सी में किया गया। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त, डीसीपी मुख्यालय अभिषेक जोरवाल, हेड क्लर्क चंद्रभान वेलफेयर इंस्पेक्टर रामनिवास, सब इंस्पेक्टर महेश, आरटीआई सब इंस्पेक्टर रामकुमार, सुपरिटेंडेंट ब्रांच से असिस्टेंट विजय कुमार व एएसआई जगबीर सहित पुलिस आयुक्त कार्यालय के अन्य ब्रांच के पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आज पुलिस आयुक्त कार्यालय के सभागार में फरीदाबाद पुलिस विभाग सेवा देने वाले सब इंस्पेक्टर नरपत, मुख्य सिपाही निहाल, नेत्तरपाल और जगमाल सिंह की सेवानिवृत्ति पर विदाई पार्टी आयोजित की गई। श्री नेत्रपाल और जगमाल सिंह ने पूर्व में आर्मी में थे। जिन्होंने देश की अपनी सेवाएं दी हैं। पुलिस आयुक्त ने कहा कि सालों तक सेवा करने के पश्चात अब इन कर्मचारियों को विदाई मिल रही है। अपने परिवार के साथ शांतिपूर्वक और खुशी से अपना जीवन व्यतीत कर सकें। पुलिस विभाग में कार्यरत रहकर पुलिस कार्यों में अपना योगदान दिया और समाज सेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इन्होंने पुलिस विभाग में सालों तक कार्यरत रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वाहन किया। इनकी कड़ी मेहनत और तपस्या के लिए वह इनका इनका धन्यवाद करते हैं। सीपी ने सभी सदस्यों को भेंट स्वरूप उपहार देकर उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी।