➡स्कूटी पर सप्लाई करने जा रहा था आरोपी
हिंदुस्तान तहलका / विनोद गुप्ता
फिरोजपुर – फिरोजपुर सीआईए स्टाफ (Firozpur CIA Staff) ने गुप्त सूचना के आधार पर निजामद्दीन बस्ती के पास से तस्कर को 700 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है, जबकि उसके दो साथी फरार हैं। थाना सदर पुलिस ने तीन तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक सीआईए स्टाफ की टीम मलवाल रोड पर गश्त कर रही थी। इसी बीच मुखबिर ने सुचना दी कि आरोपी मिलकर हेरोइन तस्करी का धंधा करते हैं। आरोपी हेरोइन की खेप लेकर एक्टिवा पर सवार होकर गांव सतियां वाला से बस्ती निजामद्दीन की तरफ आ रहा है। सीआईए स्टाफ टीम ने नाकाबंदी कर उसे घेर लिया। पुलिस ने आरोपी हरीश वासी बजीदपुर को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर इसके पास से 700 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। जबकि उसके साथी राहुल व बोबी वासी बस्ती भट्टियां वाली फिरोजपुर शहर फरार हैं।
आरोपियों पर मामला दर्ज
पुलिस ने उनकी तलाश में विभिन्न जगहों पर दबिश दे रही है। थाना सदर पुलिस ने आरोपी हरीश, राहुल व बोबी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हरीश से गहन पूछताछ की जा रही है, इससे काफी अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है।