हिन्दुस्तान तहलका / प्रवीण कौशिक
घरौंडा – भाजपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर विधानसभा क्षेत्र पर चुनावी कार्यालय खोलकर चुनाव का बिगुल बजा दिया है। शनिवार को घरौंडा विधानसभा क्षेत्र के कार्यालय का उद्घाटन होने के बाद विधायक हरविंदर कल्याण ने कहा कि भाजपा सरकार इस बार चार सौ पार के नारे के साथ तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा 370 ओर अन्य सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार जीतकर देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेगे।
शनिवार को अग्रवाल धर्मशाला में लोकसभा चुनाव कार्यालय का वर्चुअल उद्घाटन प्रदेश मुखयमंत्री मनोहर लाल व प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी गुरुग्राम से किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक हरविंदर कल्याण, बीसी सेल की चेयरमैन निर्मला बैरागी, पूर्व विधायक रमेश कश्यप, लाला सोहन लाल गुप्ता, मंडल अध्यक्ष सुभाष कश्यप, नरेश कैमला व जोगिंदर राणा सहित अन्य पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वाल्लित करके किया। विधायक कल्याण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीसरा प्लान देश को और अधिक मज़बूती प्रदान करने वाला होगा। क्योंकि प्रधानमंत्री ने पहले से ही एलान किया हुआ है कि तीसरे प्लान में देश हित में और बड़े व कठोर फैसले लिए जाएंगे। विधायक कल्याण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में जो संकल्प लिया था, वह सब कर दिखाया है। इस बार भाजपा का 370 के साथ -साथ एनडीए 400 बार का नारा है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के संकल्प को लेकर लोगों के सुझाव लेने के लिए गांव -गांव वैन पहुँचेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि कई बार समाज का आम व्यक्ति ऐसा सुझाव दे देता है जो देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो सकता है। उन्होंने कार्यकर्ताओ से आह्वान किया कि लोकसभा चुनाव में जिस भी कार्यकर्ता को जो भी जिम्मेदारी मिले उसका ईमानदारी से निर्वाहन करें ताकि करनाल लोकसभा क्षेत्र से पिछले बार की तरह भाजपा उम्मीदवार को बड़ी विजय देकर संसद में भेजना है।