हिंदुस्तान तहलका / योगेश भारद्वाज
खोल – पूर्व मंत्री चौधरी जसवंत सिंह बावल (Former minister Chaudhary Jaswant Singh Bawal) के कुंड कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचने पर लोगों का आभार जताते हुए सम्मेलन सयोंजक योगेश बासदुदा ने कहा कि कुंड, खोल और खोरी बेल्ट के लोगों ने इस ऐतिहासिक कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचकर यह जता दिया है कि वो केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और पूर्व मंत्री जसवंत सिंह बावल के साथ मजबूती से खड़े है।
योगेश बासदुदा ने कहा कि इस सम्मेलन में सभी वर्गों के लोग शामिल हुए और विशेष तौर पर महिला और युवा वर्ग की संख्या जबरदस्त रही। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री चौधरी जसवंत सिंह बावल ने अपने शासनकाल में विकास कार्य करवाने में कोई कसर नही छोड़ी थी और लोगों को उनके काम अब भी याद है।