हिंदुस्तान तहलका / प्रदीप अग्रवाल
मथुरा – योगी सरकार ने प्रदेश के करोड़ों किसानों को होली से पहले ही बड़ा तोहफा प्रदान किया है। सीएम योगी सरकार ने किसानों के निजी नलकूपों पर बिजली बिल में 100 प्रतिशत तक की छूट दे दी है। इस निर्णय से प्रदेश के 1.5 करोड़ किसानों को सीधा लाभ मिला।
इस योजना के तहत किसानों को एक अप्रैल 2023 से निजी नलकूप पर कोई भी बिल देने की आवश्यकता नहीं होगी। यही नहीं, यदि इसके पहले का भी यदि कोई बिल बकाया है तो सरकार उसके लिए ब्याज रहित और आसान किस्तों में बिल चुकाने के लिए योजना लाएगी। इसके लिए योगी सरकार ने 2024-25 के बजट में भी 1800 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।
किसानों की पिछली 40 साल से लंबित चली आ रही ट्यूबवेल बिल माफ करने की मांग कर रहे थे। मांग पूरी होने के बाद भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के प्रतिनिधिमंडल ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उनको हल भेंट कर आभार व्यक्त किया। किसानों की बाकी लंबित मांगों को भी जल्द पूरी करने की मांग की। इस प्रतिनिधि मंडल में यूनियन के संरक्षक बाबा राजेन्द्र मलिक, राजेश चौहान, धर्मेन्द्र मलिक, मांगेराम त्यागी, हरिनाम वर्मा, दिगंबर सिंह, आगरा राजकुमार तोमर सहित किसान यूनियन पदाधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।