⇒ हसान जल घर पर 55 फुलदार व फलदार पौधे लगाएं
हिंदुस्तान तहलका / विकास संडवा
तोशाम – शनिवार को हसान जल घर पर 55 फुलदार व फलदार अशोका,मोरपंखी ,चीकू, आम,आड़ू, बोतल पाम, गुलाब, नीलियम, साईपस, टुपोरी गोल्डन, क्लेनचूर, ब्राईमुला, गेंदा, सहतूत आदि पौधे लगाएं।
जल घर में पौधारोपण करते हुए हरियाणा गर्वमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन हरियाणा संयुक्त कर्मचारी संघ तोशाम ब्रांच के सचिव संदीप गौड़ ने कहा कि प्रकृति को ईश्वर का दूसरा रूप कहा जाता है। पेड़ों पर प्रकृति निर्भर रहती है। पौधारोपण करना प्रकृति का संरक्षण और संवर्धन है। उन्होंने कहा कि पेड़ों की कमी से पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को समय समय पर पौधारोपण करते रहना चाहिए। गौड़ ने कहा कि पौधारोपण से पर्यावरण भी बचेगा और हम भी सुकून से रह पाएंगे। उन्होंने कहा कि हम सभी को पौधारोपण और पर्यावरण संरक्षण के लिए अपनी आदत बनाना चाहिए ताकि हम अपनी आने वाली पीढि़यों को एक स्वच्छ वातावरण दे सकें। उन्होंने कहा कि पौधारोपण आज के समय की मुख्य जरूरत है और हम सभी को पर्यावरण संरक्षण को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। इस मौके पर जयलाल तक्षक, प्रवेंद्र, विनोद कुमार, मनबीर,अनिल कुमार, बनी सिहं आदि मौजूद थे।