हिंदुस्तान तहलका / रिंकू शर्मा
मथुरा – श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर ईदगाह मस्जिद (Shri Krishna Janmabhoomi Temple Idgah Mosque) का केस लड़ रहे फलाहारी दिनेश शर्मा (Fruitarian Dinesh Sharma) ने बताया कि श्री कृष्णा जन्म स्थान मामले की सुनवाई हुई, सुनवाई सभी 18 बादों में हुई, पिछली डेट पर हिंदू पक्षकार ने श्री कृष्ण जन्म स्थान के पास में बने हुए कृष्ण कूप पर पूजा की मांग की थी, और जिन मुकदमों में बहस नहीं हो पाई थी उन मकानों पर मुस्लिम पक्ष की तरफ से 7 रूल 11 पर बहस की मांग की गई थी|
पिछली डेट पर सूट नंबर 5 और सूट नंबर 15 में 7 रूल 11 पर जवाब पर बहस नहीं हो पाई थी और हिंदू पक्ष के अधिवक्ताओं और मुस्लिम पक्ष के अधिवकताओं मध्य में बहस हुई। हिंदू पक्ष की तरफ से एडवोकेट महेंद्र प्रताप सिंह, एडवोकेट सतवीर सिंह, एडवोकेट कुमार बीनू सिंह एडवोकेट, मालवीय आदि ने बहस की तथा मुस्लिम पक्ष की तरफ से एडवोकेट तनवीर अहमद, एडवोकेट तस्लीम अहमदी आदि ने बहस की। पिछली डेट पर सूट नंबर 15 में अनिल त्रिपाठी द्वारा जवाब दाखिल करने में देरी होने के कारण कोर्ट ने जवाब की प्रति लेने से मना कर दिया, जिस पर अनिल त्रिपाठी ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाएंगे।