➡ अब करवट बदल रहा मेवात: मुकेश वशिष्ठ
हिंदुस्तान तहलका / राकेश वर्मा
नूंह – CM Nayab Saini के मीडिया समन्वयक मुकेश वशिष्ठ रविवार को जिले के गांव भोपावली में सम्मान समारोह किया गया। इस दौरान गांव के मौजूदा लोगों ने बुके देकर और सम्मान पगड़ी बांध कर स्वागत किया। इस दौरान उनके समक्ष गांव के सरपंच ने गांव की फिरनी, गंदा नाला, स्कूल बाउंड्री, पुराने कब्रिस्तानों की बाउंड्री, बीसीए चौपाल बनानी, लाइब्रेरी बनाने की मांग भी रखी। सम्मान समारोह के दौरान मुकेश वशिष्ठ ने कहा की मेवात के लोग बहुत अच्छे हैं मेवात बहुत अच्छा है उनकी तहजीब बहुत अच्छी है मगर किन्हीं कारणों से सरकार का पार्ट हो चाहे राजनेताओं का पार्ट हो मेवात को सुनिश्चित तरीके से विकास में पीछे छोड़ दिया गया। पिछले साढ़े नो सालो में भारतीय जनता पार्टी की सरकार मुख्यमंत्री नायब सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नेक नियत और पारदर्शी सोच के कारण मेवात मेवात बहुत तरक्की की ओर बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि मैने एक छोटा सा प्रयास किया है और लोगों को कहा कि अपने अधिकारियों के प्रति जागरूक हो और जो गांव की प्रमुख मांगे थी उनको सरकार जरूर पूरा करेगी। हम एक अच्छी मेवात बनाने का प्रयास कर रहे हैं। आगामी इक्कीस तारीख को प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी नूंह विधानसभा में विजय संकल्प रैली करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है की नूंह जिले की तीनों विधानसभा में ये रैली की जाएगी। वशिष्ठ ने कहा कि निश्चित रूप से मेवात अब करवट बदल रहा है उसकी गति क्या होगी यह मैं नहीं जानता मगर मुझे विश्वास है कि मेवात बदलेगा। उन्होंने राहुल गांधी के एक झटके में गरीबी मिटाने वाले बयान पर जवाब देते हुए कहा कि पिछले 70 वर्षों में एक मेवात की तकदीर तो बदली नहीं गई इनकी कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क है।
इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि स्वालीन, रहीश तय्यब हरियाणा हज कमेटी मेंबर,शहीद जयसिंहपुर,शहरुन बीबीपुर, पूर्व सरपंच कल्लू भोपावलि, नूर मोहम्मद, तारीफ एडवोकेट, हाजी जोगीपुर, शौकत सरपंच कलिंजर,राहुल सरपंच बझेड़ा, सहित सभी गांव के मौजूद लोग उपस्थित रहे।