हिन्दुस्तान तहलका / योगेश भारद्वाज
खोल – बावल विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता साधु सिंह बावल ने कहा कि देश के संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर का लक्ष्य समाज के सभी वर्गों को लाभान्वित करना था। साधु सिंह बावल क्षेत्र के कई गांवों मे भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम मे शरीक होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बाबा साहब की सोच समाज के वंचित लोगों को उनके अधिकार दिलाने की हमेशा रही थी। साधु सिंह ने गांव हरचंदपुर में संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलकर देश के युवा अधिकारों से वंचित लोगों की लड़ाई लड़ने का कार्य करें।