-मैन ऑफ द मैच गर्व कटारिया को मिला
हिंदुस्तान तहलका / संवाददाता
फरीदाबाद। बीडीएम कप 7 वां ऑल इंडिया रविंद्र फागना अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 भूमि ग्राउंड फरीदाबाद पर खेला गया। यह मैच रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी सोहना और डीएमए क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। इस मैच मे रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी सोहना ने डीएमए क्रिकेट अकादमी को चार रन से हराया। यह मैच 40 ओवर का था और डीएमए क्रिकेट अकादमी ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी सोहना ने पहले बैटिंग करते हुए 40 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 292 रन का लक्ष्य दिया। रवींद्र फागना क्रिकेट अकादमी सोहना की ओर से बल्लेबाजी करते हुए प्रिंस लोहिया ने 49 गेंदों पर 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 63 रन बनाए। सक्षम भल्ला ने 42 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्के की मदद से 53 रन बनाये। अमन राय ने 9 गेंदों पर 5 छक्कों की मदद से 33 रन बनाए। डीएमए क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रियांशु मोटला और अंगद ने 3/3 विकेट ली। अमन बशर, दक्ष चौधरी ने 1/1 विकेट हासिल किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए डीएमए क्रिकेट अकादमी ने 39.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 288 रन बनाकर हार गई। डीएमए क्रिकेट अकादमी की ओर से आशीष ने 78 गेंदों पर 15 चौको और 9 छक्कों की मदद से 139 रन जोड़े। दक्ष चौधरी ने 49 गेंदों पर 5 चौको और एक छक्के की मदद से 42 रन बनाये। कार्तिके ने 30 गेंदों पर 5 चौको और 1 छक्के की मदद से 30 रन बनाए। रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी सोहना की ओर से गर्व कटारिया और लक्की करहाना ने 3/3 विकेट अमन राय ने 8 ओवर में 1 मेडेन 68 रन देकर 2 विकेट की। हिमांशु खटाना, मोक्ष मुदगिल ने 1/1 विकेट हासिल किया। इस मैच का मैन ऑफ द मैच गर्व कटारिया और फाइटर ऑफ द मैच आशीष को घोषित किया गया।