-फरीदाबाद में शुक्रवार को हुआ तीन दिवसीय सांसद खेल महाकुंभ आगाज
-एथलेटिक्स, फेंसिंग, तीरअंदाजी व शूटिंग की प्रतियोगिता हुई शुरू
हिन्दुस्तान तहलका / दीपा राणा
फरीदाबाद
भारत सरकार के भारी उद्योग और उर्जा विभाग के केन्द्रीय राज्य मंत्री चौधरी कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि विश्व के लोकप्रिय नेता एवं भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सांसद खेल महोत्सव के जरिये ग्रामीण क्षेत्रों, ढाणियो, छोटे कस्बों और अन्य कॉलोनियों में छुपी हुई खेल प्रतिभाओं निखारना खेल कुम्भ का मुख्य ध्येय है। कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि फरीदाबाद लोक सभा क्षेत्र के सांसद खेल महोत्सव में देश में खिलाड़ियों की सबसे बड़ी भागीदारी सुनिश्चित हो रही है। केन्द्रीय राज्य शुक्रवार को स्थानीय सैक्टर-12 के खेल परिसर में तीन दिवसीय सांसद खेल महाकुंभ के आगाज पर उपस्थित खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को सम्बोधित कर रहे थे।
कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि दृढ़ निश्चय सफलता का मूल मंत्र है। खिलाड़ियों का अपना दृढ निश्चय तय होता है और खिलाड़ी अपना निश्चय के अनुसार ही लक्ष्य पूरा करके देश, प्रदेश, जिला व परिवार का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने उपस्थित खिलाड़ियों से आह्वान करते हुए कहा कि वें खेलों के प्रति हौंसला और नियमित अभ्यास करोगे तो निश्चित तौर पर राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में परचम लहराओगे। केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा विभाग के केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने सांसद खेल महोत्सव – 2024 के शुभारंभ की घोषणा करते हुए कहा कि फरीदाबाद की धरती पर यहां का सांसद होने के नाते खिलाड़ियों का फरीदाबाद वासियों की तरफ से तहे दिल से स्वागत करता हूं।
हरियाणा खिलाड़ियों की खान है : कृष्ण पाल
शुभारंभ समारोह में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर बतौर मुख्य अतिथि तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में हरियाणा के उच्चतर शिक्षा एवं परिवहन विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक सीमा त्रिखा, विधायक नरेंद्र गुप्ता, जिला परिषद के प्रेसीडेंट विजय सिंह और भाजपा के जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने शिरकत की। सांसद खेल महोत्सव शुभारंभ उद्घाटन कार्यक्रम सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर में शुरू हुआ। जहां कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि दृढ़ निश्चय सफलता का मूल मंत्र है। खिलाड़ियों का अपना दृढ निश्चय तय होता है और अपना निश्चय के अनुसार ही लक्ष्य पूरा करके देश, प्रदेश, जिला व परिवार का नाम रोशन कर रहे हैं। केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा विभाग के केंद्रीय राज्य मंत्री के कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा खिलाड़ियों की खान है। देश में जितने भी ओलंपिक, एशियन, वर्ल्ड कप के खेल हुए हैं उनमें हरियाणा के खिलाड़ियों ने विश्व में अलग पहचान बनाई है।
खेलों में देश के वन थर्ड मेडल हरियाणा के खिलाड़ी लाते है : मूलचंद
हरियाणा के उच्चतर शिक्षा एवं परिवहन विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि खेलों भारत देश के वन थर्ड मेडल हरियाणा के खिलाड़ी लेकर आते हैं। इसका श्रेय हरियाणा सरकार की बेहतरीन खेल नीति पर जाता है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा बनाई गई हरियाणा खेल नीति की बदौलत से ही विभिन्न खेलों में हरियाणा के खिलाङी, गोल्ड, ब्रांच और सिल्वर मेडल लेकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। कैबिनेट मंत्री पण्डित मूलचंद शर्मा ने सांसद खेल महोत्सव में भागीदारी करने वाले खिलाड़ियों, उद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों और जिला प्रशासन तथा खेल विभाग के अधिकारियो और कर्मचारियों स्वागत करते हुए कहा कि खेल और स्वास्थ्य एक दूसरे पूरक हैं। खेलने की आदत होने पर हर युवा नशा और नशे की प्रवृत्ति से कोसों दूर रहते हैं। फरीदाबाद उद्योगिक नगरी में खेलों को बढ़ावा देना बहुत जरूरी है।
डीसी विक्रम सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से खिलाड़ियों के मान सम्मान, खाने पीने की पूरी व्यवस्था की जिम्मेवारी अधिकारियो को दी गई है। उन्होंने कहा कि जिला फरीदाबाद प्रत्येक वर्ष सांसद खेल महाकुंभ कभी आयोजन करवाया जा रहा है। इस बार 6740 खिलाड़ी अलग अलग 15 खेलों में भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं। डीसी विक्रम ने कहा कि खेल में आगे बढ़ाने की भावना हमेशा बनी रहती है। खिलाड़ी खेल में कभी हार नहीं बल्कि उसे सीखने का मौका मिलता है। एसडीएम अमित गुलिया ने मुख्य अतिथियों का सांसद खेल महोत्सव- 2024 में पहुंचने पर तहे दिल से स्वागत किया।
श्री शरडी साई बाबा स्कूल की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाकर स्वागत किया। केंद्रीय राज्य मंत्री कपल गुर्जर, हरियाणा के उच्चतर शिक्षा एवं परिवहन विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक सीमा त्रिखा और विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने ध्वजारोहण कर खिलाड़ियों का मार्च पास्ट की सलामी भी ली।
तीन दिवसीय खेल महोत्सव में होंगी प्रतियोगिताएं
बता दें कि तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव 11 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। खेल महाकुंभ में फरीदाबाद जिला को एथलेटिक्स, फेंसिंग, रेस्लिंग, खो-खो, बैडमिंटन, तलवार बाजी, बास्केट बाल, हॉकी, कब्बड्डी सर्कल व नेशनल, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल सैमसंग व शूटिंग की सहित 15 स्पर्धाए आयोजित की जाएगी।
खिलाड़ियों की सुविधा को लेकर निर्देश
वहीं खेल व अन्य सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रतियोगिता की तैयारियों में कोई कमी न रखें। इसके साथ ही सभी खिलाड़ियों के खाने व यातायात की सुविधा को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं। जिला खाद्य एवं औषधी प्रशासक को खान पान की गुणवत्ता चैक करने के लिए भी निर्देश दे दिए गए हैं । प्रत्येक खिलाडी को सुविधा दी जाएगी और प्रत्येक बुनियादी सुविधाओं को ध्यान भी रखा जाएगा। सीएमओ को पर्याप्त एंबुलेंस तैनात करने के निर्देश दिए गया हैं जिसमें दवाएं व चिकित्सक मौजूद रहेंगे।
यह महानुभाव रहे उपस्थित
इस अवसर पर बड़खल विधायक सीमा त्रिखा, विधायक नरेंद्र गुप्ता, जिला परिषद के अध्यक्ष विजय सिंह लोहिया, भाजपा के जिलाध्यक्ष राजकुमार वोहरा, डीसी विक्रम सिंह, एडीसी आनन्द शर्मा, जिला वन अधिकारी राजकुमार सिंह, डीएलएफ, रोगंटा, एफआईए, आईएमटी एसोसिएशन के पदाधिकारी गण, जिला परिषद के वाइस प्रेसिडेंट धर्म चौधरी, जिला खेल अधिकारी देवेन्द्र गुलिया, डीआईपी आरओ राकेश गौतम, जिला शिक्षा अधिकारी आशा दहिया सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।