नितिन गुप्ता, मुख्य संपादक
तहलका जज्बा / हिसार। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को हिसार के महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा में बने खेल परिसर और कन्या छात्रावास का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महाराजा अग्रसेन को नमन करते हुए कहा कि यह कॉलेज महाराजा अग्रसेन जी के मानव सेवा के अभियान को निरंतर जारी रखेगा। ओपी जिंदल ने जो पौधा लगाया था, वो आज वट वृक्ष बन गया है, ये हमारे लिए गर्व की बात है। यह मेडिकल कॉलेज हर व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के हमारे लक्ष्य को पूरा करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। श्री सैनी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में ये दो नई सुविधाएं विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी रहेंगी। 4 एकड़ में बने खेल परिसर में तीन मल्टी पर्पस हॉल, स्विमिंग पूल, एक जिम, योग कक्ष व रेस्टोरेंट बनाए गए हैं। इस पर 10 करोड़ रुपये की लागत आई है। 5 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से तीन एकड़ में बने छात्रावास में 54 कमरे बनाये गये हैं, जिससे छात्राओं को बेहतर आवासीय सुविधा उपलब्ध होगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने संस्थान को अपने ऐच्छिक कोष से 31 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की।
हर व्यक्ति को मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान कर रही: रणबीर गंगवा
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि महाराजा अग्रसेन के पदचिन्हों पर चलते हुए हरियाणा सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आयुष्मान योजना के माध्यम से हर व्यक्ति को मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान कर रही है।
अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ने नए आयाम स्थापित किये: सावित्री जिंदल
इससे पहले, विधायिका सावित्री जिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान योजना के तारीफ की और कहा कि सरकार बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए तत्परता से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ने नए आयाम स्थापित किये है। कार्यक्रम में विधायक रणधीर पनिहार, पूर्व राज्यसभा सांसद जनरल डीपी वत्स, पूर्व मंत्री अनूप धानक, हिसार के उपायुक्त अनीश यादव सहित अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद थे।