Wednesday, December 18, 2024
No menu items!
spot_img
Homeदिल्ली NCRगुरूग्रामसीएम सैनी की गुरुग्राम को सौगात: पावर ग्रिड व हरियाणा सीएसआर के...

सीएम सैनी की गुरुग्राम को सौगात: पावर ग्रिड व हरियाणा सीएसआर के बीच हुआ एमओयू साइन

तहलका जज्बा / गीतिका
गुरुग्राम। गुरुग्राम में बेटियों के सशक्तिकरण और शैक्षणिक सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए एक ऐतिहासिक पहल की गई है। पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड और हरियाणा राज्य सीआरएस ट्रस्ट के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। पीडब्ल्यूडी  रेस्ट हाउस, गुरुग्राम में आयोजित इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इस परियोजना की आधारशिला रखी। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह, गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा भी उपस्थित रहे।

इस समझौते के तहत गुरुग्राम के सेक्टर 14 स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में 100 बिस्तरों वाले गर्ल्स हॉस्टल और 40 कमरों के शिक्षण ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा, छात्राओं को बेहतर शैक्षणिक और प्रोफेशनल प्रशिक्षण देने के लिए आईटी, चिकित्सा और संगीत से संबंधित उपकरण भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इस परियोजना की कुल लागत 20.37 करोड़ है।
विधायक मुकेश शर्मा ने इस पहल को ऐतिहासिक बताते हुए कहा, “यह परियोजना बेटियों के लिए उच्च शिक्षा में सहूलियत और उनके करियर निर्माण में मील का पत्थर साबित होगी। हरियाणा सरकार बेटियों के सशक्तिकरण के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।”

यह सीएसआर परियोजना गुरुग्राम की बेटियों के लिए एक नई रोशनी लेकर आई है। इसका उद्देश्य न केवल शिक्षा बल्कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा, “हमारी सरकार का उद्देश्य बेटियों को हर संभव सुविधा प्रदान करना है ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और समाज में अपनी पहचान बना सकें।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »