तहलका जज्बा / अनीश कौशिक
समालखा। शहर के नेशनल हाईवे स्थित केशव होटल में प्रेस क्लब समालखा के तत्वावधान में बुधवार को स्थानीय पत्रकारों की सरंक्षक विनोद लाहोट की अध्यक्षता में पहली बैठक आयोजित की गई। बैठक में नवनिर्वाचित पदाधिकारीयो को हलका विधायक मनमोहन भड़ाना ने बैठक में शिरकत कर बधाई दी। विधायक के कार्यक्रम में पहुँचने से पूर्व बैठक में कई महत्वपूर्ण तथ्यों पर क्लब सदस्यों के द्वारा बारीकियों से विचार-विमर्श किया गया। जिसमें सरकार व आम जनता के मध्य एक मजबूत कड़ी के तहत पत्रकारों की स्वयं श्रम भूमिका के समक्ष अनेक चुनौतियों के बावजूद भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रुप में निर्भीक, निष्पक्ष व अडिग रहने आदि विषय पर जोर दिया गया। जिसमें सभी ने एक स्वर मे संगठन की मजबूती पर सहमति प्रदान की। कार्यक्रम में पहुंचने पर क्लब सदस्यों के द्वारा विधायक भड़ाना का फूल मालाओं से पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
इस दौरान विधायक भड़ाना ने पत्रकारों से सहयोग के अपील करते हुए कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ हैं, जो सामाजिक कुरीतियाें को उजागर करने व इसके उत्थान में अहम भूमिका निभाते हैं। समय समय पर पत्रकारों के बीच चर्चा होनी चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि पत्रकार मेरी आंख और कान बनकर निष्पक्षता से पत्रकारिता करें। धरातल की समस्याओं और समाधान के लिए हमेशा प्रयासरत रहे। शहर की सभी समस्याओं से लिखित में अवगत कराए ताकि सरकार से उसका समाधान कराया जा सके। प्रधान कुलदीप राठी ने बताया कि राष्ट्र व लोकतंत्र की रक्षा में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में कई मीडिया कर्मी चाटुकारिता में लगे है, जो लोकतंत्र के लिए घातक है। पत्रकार मनदीप कश्यप ने सोशल मीडिया और अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर पत्रकारों की छवि को धूमिल करने की कोशिशों के बारे में चिंता जताई। उन्होंने पत्रकारों से संयम बरतने की सलाह दी। सच्चाई और प्रोफेशनलिज्म के मानकों का पालन करने की अपील की। इस अवसर पर रतनलाल,अरविंद, सचिन कपूर,अनीश कौशिक, विनोद लाहोट,रघुनंदन,राकेश वर्मा,राकेश अरोड़ा,सुरेश निरंकारी आदि मौजूद रहें।