तहलका जज्बा / प्रदीप अग्रवाल
राया/ मथुरा। राया में लूट और चोरी की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार की देर शाम को गेटमैन से लूट की वारदात हुई। यह वारदात राया थाना क्षेत्र के सोनई में बाइक सवार बदमाशों ने दिया। बदमाशों ने तमंचे के बल पर नकदी व मोबाइल और बाइक की चाबी छीन ली। बदमाश 2 सौ मीटर दूर बाइक की चाबी को आवाज देकर फेंक गए। रविवार की रात करीब नौ बजे राया के नगला हरि निवासी पुष्पेंद्र कुमार रावत रेलवे के गेट संख्या 329 तकिया फाटक से ड्यूटी कर अपने घर बाइक से लौट रहे थे। पीड़ित ने बताया कि चौहरी रजबहा के समीप पीछे से तीन बाइक सवार बदमाशों ने बाइक पर आए और पीछे से कंधे पर हाथ मारकर बाइक को रोक लिया। इतना ही नहीं पीछे बैठे युवकों ने तमंचा निकालकर धमकाते हुए आठ हजार रुपए और दो मोबाइल लूट कर ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से वारदात की जानकारी ली।
राया थाना प्रभारी अजय कौशल ने बताया कि घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। मामले की जांच की जा रही है। जो भी फैक्ट सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।