तहलका जज्बा / संवाददाता
फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद जिले के सेक्टर 30 पुलिस लाइन में एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई। घटना बीते सोमवार की रात की है जब लगभग 52 वर्षीय विनोद कुमार निवासी जिला झज्जर पुलिस लाइन में अपनी ड्यूटी करने के बाद अपने क्वार्टर में सोए हुए थे, लेकिन सुबह वह अचेत अवस्था में पाया गया, तब उनके साथी उन्हें इलाज के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल में लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने हेड कांस्टेबल विनोद कुमार को मृत घोषित कर दिया।
रात में परिजनों से की बात
जानकारी देते हुए थाना सेक्टर 31 के एसएचओ इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार की रात को विनोद ने लगभग 11 बजे तक घर पर कई लोगों से बात की थी, उसे अगले दिन सुबह घर आना था। जिसके लेकर उसने पूरी तैयारी कर रखी थी, लेकिन 12:30 बजे रात से उसने किसी का कोई फोन नहीं उठाया। इसके बाद उनके साथ ड्यूटी कर रहे अन्य पुलिस के जवानों ने विनोद को सुबह देखा। वह अचेत अवस्था में था, जिसे लेकर आनन फानन में फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने विनोद को मृत घोषित कर दिया था।
आर्मी से रिटायर थे विनोद कुमार
परिजनों के मुताबिक, विनोद कुमार 2014 में आर्मी से रिटायर हुए थे। इसके बाद वर्ष 2016-17 में उन्होंने हरियाणा पुलिस में नौकरी पाई। उनकी तैनाती फरीदाबाद पुलिस लाइन में हुई थी। यहां वह ड्राइवर के रूप में कार्यरत थे और क्वार्टर में अकेले ही रहते थे। जल्दी-जल्दी घर आना-जाना लगा रहता था, इसलिए परिवार साथ न रहकर झज्जर में ही रह रहा था। विनोद कुमार के दो बेटे हैं। एक बेटा आर्मी में है, तो दूसरा बेटा मेडिकल स्टोर चलाता है। एसएचओ सुरेंद्र कुमार का कहना है कि फिलहाल मौत की वजह हार्ट अटैक लग रही है। पूरा खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा।