तहलका जज्बा / संवाददाता
फरीदाबाद। इवांका स्पोर्ट्स कप आठवीं ऑल इंडिया रविंद्र फागना अंडर-15 डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट रविंद्र फागना क्रिक्रेट भूमि ग्राउंड फरीदाबाद पर खेला गया। यह मैच जेपी क्रिकेट अकादमी और गुलाब क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। इस मैच में जे.पी.क्रिकेट अकादमी ने गुलाब क्रिकेट अकादमी को 8 विकेट से हराया, यह मैच 40 ओवर का था और जे.पी क्रिकेट अकादमी ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। गुलाब क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 32.2 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 145 रन का लक्ष्य दिया। गुलाब क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए देवांग शर्मा ने 55 गेंद पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 63 रन बनाए और तन्मय ढिंगड़ा ने 40 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 21 रन बनाए। जे.पी क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए तुषार कुमार ने 7.2 ओवर में 1 मेडन 32 रन देकर 4 विकेट, मेहान ने 7 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट और प्रखर शुक्ला और चरण भंगेल ने 1–1 विकेट हासिल किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए जे.पी क्रिकेट अकादमी ने 26.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाकर जीत हासिल की जे.पी क्रिकेट अकादमी की और से बल्लेबाजी करते हुए चरन भंगेल ने 89 गेंद पर 17 चौके और 1 छक्के की मदद से 103 रन बनाए और परमेश अत्री ने 46 गेंदों अपर 23 रन बनाए। गुलाब क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद कैफ ने 1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच चरन बघेल व फाइटर ऑफ द मैच देवांग शर्मा को घोषित किया गया।
जेपी अकादमी ने गुलाब अकादमी को 8 विकेट से हराया
RELATED ARTICLES