-डीसी ने पलवल की सामाजिक संस्थाओं के द्वारा किए गए कार्य की सराहना की
तहलका जज्बा / संवाददाता
पलवल। जिला में सर्दी के मौसम के दृष्टिगत असहायों व निराश्रितों को आश्रय दिलाने के लिए उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ स्वयं रात्रि के समय प्रशासन के अधिकारियों व विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ खुले में सोने वाले असहायों व निराश्रित व्यक्तियों की सुध ले रहे हैं। डीसी डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने एसडीएम पलवल ज्योति सहित अन्य अधिकारियों के साथ गुरुवार देर रात रेलवे स्टेशन सहित अन्य जगहों पर खुले में सो रहे जरूरतमंद लोगों को रेलवे स्टेशन पर बनाए गए अस्थाई रैन बसेरे में आश्रय दिलवाकर और उनके लिए कंबल के साथ-साथ भोजन-पानी की व्यवस्था करवाकर संजीदगी का परिचय दिया।
डीसी डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि जिला प्रशासन ठंड के मौसम में निराश्रितों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में निराश्रितों को रैन बसेरों में आश्रय दिलाने के लिए बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। इसके लिए सामाजिक व धार्मिक संगठनों के लोग भी आगे आकर इनके लिए गद्दे, कंबल देने के साथ भोजन व चाय-पानी की व्यवस्था भी कर रहें है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार रैन बसेरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं बनाने में जुटे हुए हैं। रैन बसेरों में सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से असहाय व निराश्रित व्यक्तियों के लिए पर्याप्त मात्रा में कंबल, बिस्तर और गद्दों की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा भोजन, चाय-पानी के भी उचित प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। इस अवसर पर 11 तारीख परिवार के प्रधान व पप्पन प्लाजा होटल्स के डायरेक्टर अमन शर्मा, साथ में उनके बेटे आद्विक शर्मा, छोटे भाई अर्जुन शर्मा, अनुज शर्मा, संदीप शर्मा द्वारा कंबल वितरण किए गए। इसके अलावा महाकाल रसोई संस्था की तरफ से रैन बसेरों में भोजन की व्यवस्था भी करवाई जा रही है। इस मौके पर जिला रेडक्रॉस सोसाइटी से अंजलि भयाना, रामनिवास, सूर्यकांत, हरबंस, मेहर चंद और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि सुषमा राणा, नीरज दहिया, शिव कुमार आदि मौजूद रहे।