तहलका जज्बा / लोकेश गुप्ता
फरीदाबाद। पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल उषा ने 6 पुलिसकर्मियों को उनके बेहतरीन कार्य के लिए सम्मानित किया है। जिसमें थाना सेन्ट्रल प्रबंधक विनोद कुमार, सराय ख्वाजा प्रबंधक राकेश कुमार, थाना भूपानी से पीएसआई अंकित, एचसी सुनील और रविन्द्र, थाना ओल्ड फरीदाबाद से एएसआई रमेश का नाम शामिल है। पुलिस प्रवक्ता ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि थाना प्रबंधक सेन्ट्रल व सराय ख्वाजा को थाना की शिकायतों को निपटारे के लिए, थाना भूपानी से पीएसआई अंकित, एचसी सुनिल और रविंद्र को पीओ पकडने के लिए तथा थाना ओल्ड फरीदाबाद से एएसआई रमेश को गुमशुदा लडके को मात्र 10 घंटे में तलाश करने के लिए प्रशंसा पत्र दिया गया है। पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल द्वारा उपरोक्त पुलिस कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देकर उनकी हौसला अफजाई की गई है।