तहलका जज्बा / संवाददाता
फरीदाबाद। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नरियाला में एच पी एल फाउंडेशन द्वारा 400 बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में फाउंडेशन की ओर से हितेश धवन और प्रियंका शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्य सीमा रानी ने की। उन्होंने इस नेक कार्य के लिए एच पी एल फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सूत्रधार देवेंद्र गौड़ और उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर ब्लॉक मेंबर दुर्गेश भारद्वाज, राजेंद्र शर्मा, पप्पू शर्मा, लेखराज, जितेंद्र, सुनील और सावित्री सहित विद्यालय के अन्य अध्यापक गण उपस्थित रहे।हितेश धवन ने अपने संबोधन में कहा, “एच पी एल फाउंडेशन का उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास और उनके भविष्य को उज्जवल बनाने में सहयोग करना है। यह कार्यक्रम हमारे इसी उद्देश्य का हिस्सा है। इससे पूर्व हमारी संस्था ने विद्यालय में आर ओ प्लांट व वॉशरूम निर्माण कराए थे। प्रधानाचार्य सीमा रानी ने कहा, “ऐसे कार्यक्रम बच्चों में आत्मविश्वास और प्रेरणा का संचार करते हैं। एच पी एल फाउंडेशन का यह प्रयास सराहनीय है।कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने एच पी एल फाउंडेशन की इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की और बच्चों के चेहरों पर खुशी देखते ही बन रही थी।