-एफआईआर दर्ज न करने पर विज ने किया सस्पेंड
-महिला ने रोते हुए मंत्री को बताई अपनी दास्तान
तहलका जज्बा / विनोद गुप्ता
अंबाला। हरियाणा का ‘गब्बर’ कहे जाने वाले प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज अंबाला छावनी में हर सोमवार को जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं को सुनते है और उनका निवारण भी करते थे। अनिल विज का यह जनता दरबार पूरे प्रदेश में काफी प्रसिद्ध है। दूर-दूर से लोग विज के पास समस्याओं को लेकर आते थे और इस दौरान विज का एक्शन भी देखने को मिलता है। कई बार लोगों की फरियाद सुनकर अधिकारियों को फटकार भी लगा देते थे और लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर गाज भी गिर जाती थी। वहीं, सोमवार को एक बार फिर अनिल विज यह रूप जनता दरबार में देखने को मिला।
महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज न करने पर मंत्री अनिल विज ने एसएचओ पर भड़क गए। उन्होंने एसएचओ सतीश कुमार को निलंबित करने का आदेश दिया। इस दौरान एसएचओ बहस करने लगे तो विज ने उनको डांट दिया। मंत्री अनिल विज सोमवार को अंबाला छावनी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान एक महिला ने रोते हुए मंत्री के सामने अपनी बात रखी तो वे भड़क गए। महिला ने कहा कि दिन दिन बाद भी उनकी एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। एसएचओ ने कहा कि वो दोनों पार्टियों को तीन बार अपना पक्ष रखने को बुला चुके हैं। इस दौरान एसएचओ और महिला व उसके परिजनों में वाद विवाद हुआ।
बार-बार पूछा-एफआईआर करी या नहीं
अनिल विज ने एसएचओ पर भड़कते हुए पूछा कि ‘तुमने एफआईआर दर्ज करी या नहीं’। एसएचओ ने एग्रीमेंट का उल्लेख किया तो विज फिर भड़क गए और पूछा कि एफआईआर दर्ज करी या नहीं करी। विज ने एफआईआर को लेकर कई बार उनसे पूछा। एसएचओ ने कहा कि सिविल सूट बनता है, मैं कैसे एफआईआर दर्ज करूं। महिला के परिजनों ने एसएचओ की बात को गलत बताया। विज ने फिर पूछा कि मुझे ये बताओ कि एफआईआर करी या नहीं। एसएचओ ने इनकार किया तो मंत्री ने उनको सस्पेंड करने के आदेश दिए। इसके बाद मंत्री ने एसएचओ को धमकाते व इशारा करते हुए कहा कि चल बाहर। इस दौरान महिला ने फिर कहा कि सर हमारा फैसला करा दो प्लीज।
डीजीपी को फोन लगाओ: विज
जनता दरबार में ही गुस्सा हुए अनिल विज ने कहा कि यह एसएचओ हर बात में अपनी मनमर्जी करता है। कहा कि तेरे को जब मैंने कहा था कि एफआईआर दर्ज कर, फिर की क्यों नहीं। तू कौन होता है भई एफआईआर को रोकने वाला। पहले एफआईआर दर्ज करो, फिर देखो। इस दौरान अनिल विज ने स्टाफ से कहा कि डीजीपी को फोन लगाओ। विज ने यह भी कहा कि किसी भी पुलिस स्टेशन में शिकायतकर्ता की समस्या को नजरअंदाज करना या एफआईआर दर्ज करने में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। मंत्री विज ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि वे पारदर्शिता और जिम्मेदारी से काम करें, और जनता दरबार के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सभी शिकायतों का त्वरित समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि जनता दरबार का लक्ष्य आम लोगों की समस्याओं का तुरंत समाधान करना है और इसमें कोई भी ढिलाई नहीं बरती जाएगी।