तहलका जज्बा / संवाददाता
फरीदाबाद। सेक्टर-21 बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल में मंगलवार को शिक्षाप्रद ढंग से क्रिसमस का त्योहार मनाया गया। क्रिसमस के त्योहार का विशेष आकर्षण सेंटा कलॉज का आना और बच्चों को तोहफे देना होता है। विद्यालय में इस बार बड़े अनोखे तरीके से क्रिसमस मनाया गया। बच्चों ने स्वयं गिफ्ट्स तैयार किए फिर आपस मे एक-दूसरे को गिफ्ट्स दिए, कार्यक्रम के माध्यम से सबको मिलकर त्योहार मनाना एवं प्रेम से रहना सिखाया गया। इस दौरान विद्यालय के किंडरगार्टन के सभी नन्हे- मुन्ने बच्चों ने क्रिसमस से संबंधित वेशभूषा पहनी, कुछ बच्चे सांता क्लॉज के रूप में भी तैयार होकर आए। सबको प्रेम का संदेश दिया गया, बच्चों ने अपने मित्रों की पसंद का विशेष ध्यान रखते हुए केक, चॉकलेट, कार्ड, कविता इत्यादि तैयार किए। कुछ बच्चों ने सुंदर गीत गाए व डांस भी प्रस्तुत किया। छात्रों की प्रस्तुति बहुत सराहनीय थी। यह एक अनोखा कार्यक्रम रहा।
विद्यालय के बड़ी कक्षा के छात्रों ने भी इसी अवसर पर अद्भुत व शिक्षाप्रद ढंग से कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान एक छोटी सी मूवी के माध्यम से त्योहार का वास्तविक अर्थ बताया गया। ग्यारहवीं कक्षा के छात्र हर्षित श्रीवास्तव ने सुंदर कैरॉल प्रस्तुत किया। जीवा पब्लिक स्कूल में सभी त्योहार धूमधाम से मनाए जाते है, जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों में एक दूसरे के प्रति प्रेम भाव उत्पन्न करना है। जीवा पब्लिक स्कूल में प्रत्येक त्योहार प्रार्थना सभा के दौरान इसी प्रकार धूमधाम से मनाया जाता है एवं त्योहार की विशेषता व महत्व से भी अवगत कराया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान एवं उपाध्यक्ष चंद्रलता चौहान, एकेडमिक एंड एक्सीलेंस हेड मुक्ता सचदेव व प्रमुख संयोजिका मिनी जोसेफ ने भी सभी छात्रों व अध्यापक गण को क्रिसमस पर शुभ संदेश दिया व सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।