– 40 छात्राओं ने शिविर में की भागीदारी
तहलका जज्बा / ललित जिंदल
सोहना। विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ साथ स्कूल की अन्य गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए जिसके अनुशासन व राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत होती है। तथा विद्यार्थी संस्कारमय बनते हैं। यह बात स्कूल में आयोजित एनएसएस शिविर के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि प्रिंसिपल प्रीति ने विद्यार्थियों के समक्ष कही। इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं के लिए एनएसएस शुरुआती प्लेटफार्म हैं। जिससे समाजसेवा की भावना को जागृत किया जाता है।
रविवार को कस्बे के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का सफलतापूर्वक समापन हो गया है। शिविर में करीब 40 छात्राओं ने हिस्सा लिया था। उक्त शिविर में विद्यार्थियों ने समाज से सम्बंधित काफी कार्य किये। वहीं समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि हाजीपुर प्रिंसिपल प्रीति ने शिरकत की थी। जिनके पहुँचने पर शिविर संचालकों ने उनका बुके देकर स्वागत किया था। एनएसएस छात्राओं ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत भी पेश किया। इसके अलावा छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गए हरियाणवी डांस, नाटक, गीत को देखकर सभी ने जमकर तालियां बजाई। शिविर में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया था। जिसमें विजेताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षक कृष्ण राघव, श्री भगवान,योगेंद्र सिंह, चोखराम, नरेश कुमार, शिविर इंचार्ज विजय लक्ष्मी आदि मौजूद रहे।