– मंडल अध्यक्ष के बाद होगा महानगर और जिला अध्यक्ष का नामांकन
तहलका जज्बा / शिवांगी चौधरी
मथुरा। भाजपा में चल रहे संगठन चुनाव में अब मंडल अध्यक्ष के बाद जिला और महानगर अध्यक्ष पद के लिए प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए मथुरा में नौ जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। महानगर और जिला अध्यक्ष पद के लिए होने वाले नामांकन के लिए संगठन ने तैयारी पूरी कर ली है। इन नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पहले गत दिवस लखनऊ में एक कार्यशाला आयोजित की गई थी। इसमें भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष के अलावा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, प्रदेश चुनाव प्रभारी महेंद्र नाथ पांडे के अलावा प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल शामिल हुए थे। कार्यशाला में तय किया गया कि चुनाव प्रक्रिया आठ जनवरी से शुरू होगी और नामांकन प्रक्रिया नौ जनवरी से शुरू हो जाएगी। उम्मीदवारों को पार्टी की विचारधारा से जुड़े, दो बार सक्रिय सदस्य और 60 वर्ष से कम आयु का होना अनिवार्य है। आम सहमति के आधार पर जिलाध्यक्ष का चयन होगा, जो पार्टी की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को दर्शाता हो ।
दोपहर 11 बजे से 2 बजे तक सांसद हेमा मालिनी, राज्यसभा सांसद तेजवीर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी, नगर निगम के महापौर विनोद अग्रवाल के अलावा प्रदेश पदाधिकारी व अन्य नेता विचार विमर्श करेंगे। उम्मीदवारों को पार्टी की वैचारिक पृष्ठभूमि से संबंधित होना चाहिए और दो बार का सक्रिय सदस्य होना अनिवार्य है। साथ ही उम्मीदवार की आयु 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
तीन घंटे चलेगी नामांकन प्रक्रिया
महानगर के सह चुनाव प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया नौ जनवरी को होगी। सुबह 11 बजे तक चलने वाली प्रक्रिया में अध्यक्ष और प्रांतीय प्रतिनिधि पद के दावेदार अपना अपना नामांकन करेंगे। इस दौरान पार्टी की तरफ से बनाए गए चुनाव अधिकारी विमल शर्मा सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
महानगर और जिलाध्यक्ष बनने के लिए कई नेता अपने अपने प्रयास में जुट गए हैं। महानगर में आधा दर्जन से ज्यादा दावेदार हैं, यह लिस्ट 15 से ज्यादा पहुंच रही है। पिछले दिनों हुए मंडल अध्यक्ष पद के चुनावों में महानगर के 12 मंडलों में सौ से ज्यादा लोगों ने आवेदन किए थे। जिला के 18 मंडल में संख्या काफी अधिक थी। इसी को देखते हुए माना जा रहा है कि महानगर और जिलाध्यक्ष पद के दावेदारों की लिस्ट भी लंबी हो सकती है। कुछ जनप्रतिनिधि भी अपने चेहतों को अध्यक्ष बनाने की जुगत कर रहे हैं।