Wednesday, February 5, 2025
No menu items!
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशमहाकुंभ में तय होगी जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले की तारीख, साधु...

महाकुंभ में तय होगी जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले की तारीख, साधु संत करेंगे घोषणा

– मथुरा से 11 जनवरी को होगी हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत

तहलका जज्बा / शिवांगी चौधरी
मथुरा। श्री कृष्ण जन्म भूमि मुक्ति न्यास ने श्री कृष्ण जन्म भूमि को मुक्त करने और वहां एक विशाल व भव्य मंदिर निर्माण कराने के आंदोलन की दिशा में गुरुवार को एक और बड़ा ऐलान किया है। इसकी अनौपचारिक शुरुआत 11 जनवरी को श्री कृष्ण जन्म भूमि के मुख्य द्वार से हो जाएगी, लेकिन औपचारिक घोषणा 17 जनवरी को साधु संतों के साथ प्रयागराज के महाकुंभ से होगी। एक फरवरी से महाकुंभ में महासंवाद कार्यक्रम होगा। यह कार्यक्रम भगवान श्री कृष्ण जी के मंदिर निर्माण के कार्य में मील का पत्थर साबित होगा।

श्री कृष्ण जन्म भूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह ने केडीएस इंटरनेशनल स्कूल पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी। पहले से ही अंतरराष्ट्रीय स्तर चल रहे आंदोलन की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि श्री कृष्ण जन्म भूमि के ही एक हिस्से पर विदेशी आक्रांताओं ने भगवान श्री कृष्ण के मंदिर को तोड़ कर वहां मस्जिद का निर्माण करा दिया गया था। जिस इस स्थान पर वर्तमान में मस्जिद है, वह स्थान मूल गर्भगृह का है। मस्जिद को हटाकर वहां मंदिर निर्माण कराने के लिए श्री कृष्ण जन्म भूमि मुक्ति न्यास का देश विदेश में चल रहे आंदोलन को और तेज करने के साथ ही हिन्दू समाज को जागृत करने के लिए अब हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जा रहा है। इसकी अनौपचारिक शुरुआत तो 11 जनवरी को श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मुख्य द्वार से होगी, लेकिन औपचारिक शुरुआत 17 जनवरी को प्रयागराज के महाकुंभ से होगी। उन्होंने बताया कि एक फरवरी से महासंवाद महाकुंभ से होगी। महासंवाद में  शंकराचार्य, महामंडलेश्वर, पीठाधीश्वर, आचार्य, महंत, भागवताचार्य और कथा प्रवक्ताओं भी हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि यहां से पूरी दुनिया में एक बड़ा संदेश जाएगा कि अब हिन्दू जाग गया है। वह अपना हक मांग रहा है और उसे प्राप्त करके रहेगा। यही लड़ाई श्री कृष्ण जन्म भूमि मुक्ति न्यास लड़ रहा है।

वृंदावन धाम के संत गोविंदानंद तीर्थ जी महाराज ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण का मंदिर पांच हजार साल पहले का है, लेकिन विदेशी आक्रांता तो चार पांच सौ साल पहले आए थे। मुस्लिमों ने भारत आ करके मंदिरों को तोड़कर मस्जिद बनाई। श्री कृष्ण जी का मंदिर बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है, उसमें सभी हिन्दू अपने हस्ताक्षर करे और अपना पता अवश्य  लिखे। जो भी अपने हस्ताक्षर करेगा, वही इस अभियान से जुड़ जाएगा। वृंदावन के संत डॉ.आदित्य आनंद महाराज ने कहा कि अब तो बस न्यायालय से आदेश मिलने की देरी है, मंदिर तो बनेगा ही। उन्होंने श्री कृष्ण जन्म भूमि मुक्ति न्यास की सफलता की भी कामना व्यक्त की। इस मौके पर पंडित श्यामानंद महाराज, प्रदीप आनंद महाराज, आरबी चौधरी, कुंवर जितेंद्र सिंह, अधिवक्ता डीडी चौहान, मोनू ठाकुर आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »