Wednesday, February 5, 2025
No menu items!
spot_img
Homeदिल्ली NCRफरीदाबादहरियाणा सरकार के आम बजट 2025 को लेकर ऑनलाइन सुझाव आमंत्रित

हरियाणा सरकार के आम बजट 2025 को लेकर ऑनलाइन सुझाव आमंत्रित

– कोई भी व्यक्ति बजट को लेकर दे सकते हैं अपने सुझाव

तहलका जज्बा / दीपा राणा
फरीदाबाद। हरियाणा सरकार द्वारा आम बजट 2025 को लेकर ऑनलाइन सुझाव मांगे हैं। कोई भी नागरिक ऑनलाइन माध्यम से हरियाणा सरकार के आम बजट को लेकर अपने सुझाव दे सकता है। यह जानकारी डीसी विक्रम सिंह ने दी। डीसी ने बताया कि विधानसभा का बजट सत्र फरवरी में प्रस्तावित है। प्रदेश सरकार द्वारा बजट में आमजन की भागीदारी को बढ़ाने के लिए इस बार नई पहल की है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति बजट को लेकर वित्त विभाग की वेबसाइट पर जाकर अपने सुझाव दे सकेगा। डीसी ने बताया कि सुझाव के लिए बाकायदा क्षेत्रवार जरूरतों के अनुसार आर्थिक, इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं सामाजिक तीन प्रमुख श्रेणियां बनाई गई हैं। इनके तहत सामाजिक कल्याण, पुलिस, स्कूल एजुकेशन, हायर एजुकेशन, तकनीकी शिक्षा, स्वास्थ्य, मेडिकल हेल्थ एवं रिसर्च, महिला एवं बाल विकास आदि विषयों पर नागरिक द्वारा सुझाव दिए जा सकेंगे।

ऐसे दिए जा सकते सुझाव :
हरियाणा सरकार के आम बजट 2025 को लेकर सुझाव देने के लिए वित्त विभाग की साइट पर लिंक उपलब्ध करवाया गया है। इसके अलावा सीधे यूआरएल पर जाकर भी सुझाव दिया जा सकता है। निर्धारित कॉलम में अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जिसके बाद आपके मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आएगा। ओटीपी सत्यापन होने पर आपको आर्थिक क्षेत्र की तीन श्रेणियों में से किसी एक का चयन कर सब कैटेगरी भी चुननी होगी। इसके बाद आप निर्धारित बॉक्स में 100 शब्दों के अंदर अपने सुझाव दर्ज कर सकते हैं।

जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की मासिक बैठक 13 को: डीसी        

फरीदाबाद। जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की मासिक बैठक 13 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, सम्मेलन केन्द्र, सेक्टर-12, फरीदाबाद में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी डीसी विक्रम सिंह ने दी। डीसी ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता हरियाणा सरकार में उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन और वन्यजीव, विदेशी सहकारिता, सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण मंत्री राव नरबीर सिंह करेंगे। डीसी ने बताया कि बैठक को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

गणतंत्र दिवस समारोह में टेंट इत्यादि के प्रबंध के लिए निविदाएं आमंत्रित : सीटीएम

फरीदाबाद। गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन हेतु टेंट इत्यादि के कार्य के लिए ई-टेंडर के माध्यम से निविदाएं मंगवाई जा रही हैं। सीटीएम अंकित कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाना है। इस आयोजन को कराने हेतु टेंट इत्यादि के प्रबंध की आवश्यकता है। सीटीएम ने कहा कि डीसी विक्रम सिंह के आदेश दिनांक 08 जनवरी 2025 की अनुपालना में इस कार्य हेतु एक कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें उपमंडल अधिकारी ना.फरीदाबाद, नगराधीश फरीदाबाद, लेखाधिकारी कार्यालय डीसी फरीदाबाद और उप-अधीक्षक डीसी कार्यालय फरीदाबाद की एक कमेटी का गठन किया गया है। उन्होंने गणतंत्र दिवस समारोह हेतु टेंट इत्यादि के ई-टेंडर प्रक्रिया हेतु आमजन से अपील की है कि वे इस संबंध में पात्रता अनुसार अपनी निविदायें 10 जनवरी से 20 जनवरी 2025 तक भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्राप्त निविदाएं गठित कमेटी की निगरानी में 21 जनवरी 2025 को खोली जाएंगी। उक्त सूचना वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »