तहलका जज्बा / संवाददाता
फरीदाबाद। खेड़ी रोड पर बंद दुकान में शुक्रवार की सुबह फंदे से युवक लटका मिला। मौके पर आसपास के काफी लोग जमा हो गए। पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू की। मामला फरीदाबाद की न्यू भारत कॉलोनी का है। जहां एक बांस-बल्ली की दुकान में 21 वर्षीय कर्मचारी का शव फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान अवधेश के रूप में हुई, जो पिछले ढाई साल से इस दुकान में काम कर रहा था। घटना की जानकारी सुबह तब मिली जब पड़ोसियों ने अवधेश के परिवार को फोन कर सूचित किया। मृतक के भाई सतीश के अनुसार, अवधेश ने रात को अपनी भाभी से जल्दी खाना भेजने को कहा था, लेकिन बाद में उसने होटल से खाना मंगवा लिया। पुलिस के अनुसार दुकान का गेट अंदर से बंद था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।