-गैस का रिसाव के कारण हाईवे पर लगा 10 किलो मीटर लंबा जाम
-ड्राइवरों से गाड़ियों को बंद रखने को कहा गया
तहलका जज्बा / ब्यूरो
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार की सुबह एलपीजी गैस से भरे टैंकर और पिकअप की भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद टैंकर से गैस लीक होने लगी। गैस लीक होने से अफरातफरी मच गई। सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने हाईवे पर दोनों तरफ ट्रैफिक रोक दी। देखते ही देखते 10 किमी लंबा जाम लग गया। इंडियन ऑयल के इंजीनियरों की टीम पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद गैस रिसाव को रोका गया। घटना सचेंडी थाना क्षेत्र की है। शुक्र है कि हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
इंडियन ऑयल की टीम गैस रिसाव बंद करने में जुटी
जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह 7 बजे सचेंडी इलाके में चकरपुर मंडी के पास एलपीजी टैंकर और पिकअप की टक्कर हुई। टक्कर के बाद पिकअप का अगला हिस्सा टैंकर के नीचे घुस गया। टैंकर में गैस लीक होने लगी। एलपीजी गैस रिसाव होने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। पुलिस ने दोनों तरफ ट्रैफिक रोका है। दोनों तरफ ट्रकों की लंबी लाइन लग गई।
छह घंटे बाद बहाल हुआ ट्रैफिक
इंडियन ऑयल की टीम ने छह घंटे बाद रिसाव को बंद किया। गैस रिसाव बंद होने के बाद पुलिस ने टैंकर और पिकअप को हटाया। लंबे जाम में फंसी गाड़ियों को एक-एक कर निकलवाया। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि टैंकर और पिकअप की टक्कर के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया था। करीब छह घंटे बाद स्थिति सामान्य हुई और ट्रैफिक बहाल कर दिया है। पुलिस ने आसपास के लोगों को सतर्क रहने और इलाके से दूर रहने की हिदायत दी।