– जनजीवन हुआ प्रभावित, सड़क, रेल एवं हवाई मार्ग पर असर
तहलका जज्बा / पंकज सविता
फरीदाबाद। कलपुर्जों की नगरी दिनभर कोहरे की चादर ओढ़े नजर आई। सुबह सवेरे शुरू हुआ कोहरा दिनभर छाया रहा जिसका असर सड़क, रेल एवं हवाई मार्ग पर भी पड़। जिस कारण जनजीवन पूरी तरफ प्रभावित हुआ। औद्योगिक नगरी के नाम से मशहूर फरीदाबाद में बुधवार की सुबह से ही घनी धुंध छाई हुई है। यहां विजिबिलिटी 0 से 10 मीटर के करीब है। खासकर ऑफिस जाने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर वाहन चालकों को सावधानीपूर्वक गाड़ी चलानी पड़ रही है, क्योंकि कोहरे की वजह से सड़क पर कुछ भी साफ नजर नहीं आ रहा। नेशनल हाइवे पर विजिबिलिटी बेहद कम हो गई। वाहन ड्राइवरों को दिन के उजाले में भी हेडलाइट्स जलाकर चलना पड़ा। ठंड के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है और लोग ठिठुरते हुए सड़कों पर नजर आ रहे हैं। ठंड और कोहरे से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा ले रहे हैं।मौसम विभाग के अनुसार तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यही नहीं कोहरे के साथ ओंस ने भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। पिछले दो दिनों से ठीक धूप निकल रही थी। इससे दोपहर के समय लोगों को ठंड से काफी राहत मिली हुई थी। कोहरे का असर रेल सेवाओं पर भी पड़ा है जिससे कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
छुट्टियों को बढ़ाने की संभावना
कोहरे और कड़ाके की सर्दी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने पहले ही सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 15 जनवरी तक छुट्टियां घोषित कर रखी हैं। मौसम की स्थिति में सुधार न होने पर छुट्टियों को और बढ़ाया जा सकता है।
ठंड से बचाव के उपाय
कड़ाके की ठंड और कोहरे के इस मौसम में बच्चों, बुजुर्गों और जानवरों का विशेष ध्यान रखें। गर्म कपड़े पहनें और जरूरतमंद लोगों को भी गर्म कपड़े और भोजन उपलब्ध कराएं। ठंडी हवाओं और शीतलहर से बचने के लिए घर से बाहर निकलने पर शरीर को पूरी तरह ढककर रखें। गर्म पेय पदार्थों का सेवन करें और हवादार स्थानों पर अधिक समय न बिताएं।
फसलों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा कोहरा
कोहरे से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है, लेकिन यह कोहरा फसलों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है। कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ओस की बूंदें रबी की फसल को नवजीवन देने वाली साबित होगी। कोहरे ने किसानों के चेहरों पर खुशी ला दी है। एक्सपर्ट के मुताबिक़, जितना ज़्यादा कोहरा पड़ेगा, उतनी ही गेहूं की फ़सल ग्रोथ करेगी। इस वक़्त गेहूं की फसल में पानी की ज़रूरत होती है। धुंध पड़ने से गेहूं की फसल में पानी भी कम देना पड़ता है, जिससे किसानों को पानी के ख़र्च से लाभ मिलता है। इसके अलावा खाद भी कम डालनी पड़ती है, क्योंकि कोहरे की वजह से गेहूं की ग्रोथ अच्छी होती है। गेहूं की फ़सल के लिए कोहरा डायरेक्ट एक औषधि का काम करता है। ऐसे में कोहरा देख गेहूं की खेती करने वाले किसानों चांदी हो गई है।
कोहरे के दौरान बरतें यह सावधानी
=कोहरे में दृश्यता कम होती है, इसलिए धीमी गति से वाहन चलाएं।
=हेडलाइट्स को कम बीम पर रखें, ताकि दृश्यता में सुधार हो।
=वाहन में फाग लाइट का उपयोग करें, मोड़ पर सावधानी से चलाएं और गति कम करें।
=अन्य वाहनों से दूरी बनाए रखें, ताकि आपातकालीन स्थिति में रुकने के लिए पर्याप्त समय मिल सके।
=वाहन की नियमित जांच करें, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सभी सुरक्षा उपकरण ठीक से काम कर रहे हैं।
=वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर भी लगवाएं, ताकि पीछे से आने वाले वाहन चालकों को आपके वाहन की जानकारी मिले।